SRH v CSK: लौट आई भूवी की स्विंग, शिवम दुबे ने खेली तूफानी पारी, हैदराबाद के सामने 166 का लक्ष्य | ipl 2024 srh vs csk score updates bhuvneshwar kumar outstanding bowlin

भूवी ने दिलाई टीम को पहली सफलता पैट कमिंस ने टॉस जीता और अपने गेंदबाजों पर भरोसा करते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भुवनेश्वर कुमार आज फिर से पुराने रंग में नजर आए और उनकी घूमती गेंद का सामना रचिन रविंद्र ज्यादा देर नहीं कर सके और 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भूवी की यह इस सीजन की पहली विकेट भी थी। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर टीम को 50 के पार पहुंचाया।
दुबे ने फिर खेली ताबड़तोड़ पारी गायकवाड़ 26 रन बनाकर आउट हुए, जब टीम का स्कोर 54 रन पहुंच चुका था। इसके बाद शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने तेजी से बल्लेबाजी की और टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया। 14वें ओवर में दुबे पवेलियन लौट गए। उन्होंने फिर से आक्रामक पारी खेली और 24 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। रहाणे बी 35 रन के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने 23 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को 160 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जडेजा ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए।
भूवी की धार ने फिर किया कमाल सनराइजर्स के गेंदबाजों ने आज शानदार गेंदबाजी की और चेन्नई सुपर किंग्स को 170 से पहले रोक दिया। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया तो पैट कमिंस ने 4 ओवर में 29 रन दिए। टी नटराजन ने 4 ओवर में 39 रन खर्च किए तो जयजेवद उनादकट ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।