SRH vs LSG Playing XI: ऋषभ पंत ने जीता टॉस, सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी, एलएसजी की इलेवन में 1 बदलाव

नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. आईपीएल का सातवां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंत ने अपनी प्लेइंंग इलेवन में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज आवेश खान पहली बार इलेवन में आए हैं. वहीं सनराइजर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
टॉस जीतने के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे.उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि हैदराबाद के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करना होगा और लक्ष्य का पीछा करना होगा. यह टीम संयोजन पर निर्भर करता है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. हमारे पास लक्ष्य का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी है. हमने इलेवन में शाहबाज की जगह आवेश खान को शामिल किया है.
वो 5 खिलाड़ी… जो शादी के बाद पहली बार खेल रहे आईपीएल, 1 प्लेयर को 23.75 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने खरीदा
5 दिन में 2 बार हुआ ऐसा… लाइव मैच में अचानक ग्राउंड पर पहुंचा शख्स, मची अफरातफरी, रियान पराग की फूलने लगी सांसें
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैफिक हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर्स: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम ज़म्पा, वियान मुल्डर.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव.
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: शाहबाज, मणिमारन सिद्धार्थ, मिशेल मार्श, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह.