श्रीलंका, नेपाल और विदेशों में पौधा रस्म को बढ़ावा दे रहे पर्यावरणप्रेमी, जन-जन तक देना है ये मैसेज

Last Updated:May 16, 2025, 17:43 IST
ओमप्रकाश कुमावत 15 सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को पौधा रोपने प्रेरित कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने श्रीलंका, नेपाल आदि में 12 दिवसीय यात्रा की.X
पौधा रस्म का प्रचार करते सिरोही के पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत
हाइलाइट्स
ओमप्रकाश कुमावत 15 सालों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय हैं.उन्होंने श्रीलंका, नेपाल में 12 दिवसीय यात्रा की.कुमावत ने नेपाल में गौरेया संरक्षण के लिए प्रेरित किया.
दर्शन शर्मा/सिरोही: सिरोही जिले के पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत पिछले 15 सालों से लोगों को जन्मदिन, शादी और शुभ अवसरों पर पौधा रोपने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उनका यह प्रयास अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है. हाल ही में उन्होंने 12 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पौधा-रस्म यात्रा आयोजित की, जिसमें श्रीलंका, नेपाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित कई स्थानों पर जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया. इस यात्रा के दौरान उन्होंने पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण के महत्व को बताया और 51 परिंडे वितरित करने का संकल्प भी लिया.
पशुपतिनाथ मंदिर में समर्पित किया पौधानेपाल की राजधानी काठमांडू में हाथो में पौधा लिए पोस्टर माध्यम से प्रचार करते हुए पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने पशुपतिनाथ महादेव को पौधा समर्पित किया. ठमेल नेपाल क्षेत्र में पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने नेपाल के स्थानीय लोगों को एक व्यक्ति एक पौधा मिशन की जानकारी दी. कुमावत पिछले 15 साल से पर्यावरण जागृति व पशु पक्षियों की सेवा में ये मिशन चला रहे है. नेपाल के स्थानीय लोगों ने भी पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के प्रयासों की सराहना की.
गौरेया संरक्षण के लिए किया प्रेरितनेपाल के ठमेल स्थानीय निवासी अभिषेक को पौधा गिफ्ट कर प्रेरित किया. साथ ही, विलुप्त गौरेया संरक्षण के लिए ऑनलाइन माध्यम से वेस्ट वस्तुओं से बनाए जा रहे गौरेया हाउस की जानकारी दी. नेपाल के लोग गौरेया पक्षी को स्थानीय भाषा में भंगेरा चरा कहा जाता है. इन्टरनेशनल पौधा-रस्म सहयोगी नरेंद्र कुमार ने बताया कि हम किसी भी देश में जाते हैं, तो पौधा गिफ्ट करते हैं. ये मिशन की एक परम्परा है.
कोलंबो में भी किया पौधा रस्म का प्रचारपर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो इन्टरनेशनल एयरपोर्ट पर बनी ग्रीन वाल पर पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने जन्मदिन पर पौधा-रस्म पोस्टर के माध्यम अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर पौधा रोपण के लिए प्रेरित किया. इन्टरनेशनल पौधा-रस्म यात्रा पर नरेंद्र कुमार, अभिषेक, रोबिन, अमित समेत नेपाल वासियों ने काफी सहयोग किया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sirohi,Rajasthan
homerajasthan
देश-विदेश में पौधा रस्म को जन-जन तक ले जानें वाले पर्यावरणप्रेमी, ये है संदेश