sri lanka t20 series by 0 3 against england Sanath Jayasuriya reacts– News18 Hindi

कार्डिफ में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में श्रीलंका सात विकेट पर 129 रन ही बना सका. दासुन शनाका श्रीलंका की ओर से एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक बनाकर अपनी प्रतिभा की झलक दी. इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. दूसरे टी20 में भी पहले मैच की तरह ही हश्र हुआ और मेहमान टीम ने इंग्लैंड को केवल 111 रनों का लक्ष्य दिया और उसने डीएलएस से आसानी से पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया. तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने डेविड मलान (76) की पारी की बदौलत 6 विकेट पर 180 रन बनाए और श्रीलंका को 91 रन पर समेट दिया.
इसे भी पढ़ें, इंग्लैंड के ओपनर्स के बराबर भी श्रीलंका की टीम रन नहीं बना सकी, टी20 सीरीज 0-3 से गंवाई
यह खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका की लगातार पांचवीं सीरीज हार रही. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आगामी संस्करण को देखते हुए जयसूर्या ही नहीं, कई दिग्गजों ने श्रीलंका के प्रदर्शन पर निराशा जताई है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने भी अंतरराष्ट्रीय सर्किट में टीम के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जताई. इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अधिकारियों को देश में क्रिकेट के खेल को बचाने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
51 वर्षीय जयसूर्या ने लिखा, ‘श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए एक बहुत खराब दिन. परिस्थिति काफी निराशाजनक है. हमें क्रिकेट को बचाने के लिए तुरंत सख्त कदम उठाने की जरूरत है.’ जयसूर्या की गिनती देश के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने अपने करियर में 110 टेस्ट, 445 वनडे और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 14 शतक और 31 अर्धशतकों की बदौलत कुल 6973 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 28 शतक और 68 अर्धशतकों की मदद से कुल 13430 रन बनाए.