T20 वर्ल्ड कप में नए कप्तान के साथ उतरेगी श्रीलंका! ये एक फैसला चरित असलंका को पड़ा महंगा

Last Updated:November 26, 2025, 19:39 IST
Charith Asalanka Sri Lanka Cricket: अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स बदलाव पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, चीफ सेलेक्टर उपुल थरंगा का कहां है कि असलंका श्रीलंका के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप कैंपेन में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.
चरित असलंका
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है, जिसके शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. डिफेंडिंग चैंपियन भारत समेत सभी 20 टीमें इस टूर्नामेंट के लिए कमर कसना शुरू कर चुकी हैं. इस बीच श्रीलंका क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, श्रीलंका अपने घरेलू वर्ल्ड कप से दो महीने पहले T20 कप्तान चरित असलांका को हटा सकता है. हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. चीफ सेलेक्टर उपुल थरंगा ने कहा कि कप्तानी पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने कन्फर्म किया कि सेलेक्टर बदलाव पर सोच रहे हैं.
ये फैसला असलंका को पड़ा भारीश्रीलंका के कप्तान चरित असलंका का पाकिस्तान का दौरा बीच में छोड़ना देश के क्रिकेट बोर्ड को नागवार गुजरा है, जिससे अगले साल के शुरू में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी कप्तानी खतरे में पड़ गई है. उनकी जगह दासुन शनाका को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. असलंका पाकिस्तान में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे थे. वह दौरा बीच में रद्द करने के पक्ष में थे. उन्होंने इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद कथित तौर पर अपने कुछ साथियों को टूर्नामेंट से हटने और स्वदेश लौटने के लिए प्रोत्साहित किया था.
नए कप्तान के साथ उतरेगी श्रीलंकाई टीम!यह बात श्रीलंका क्रिकेट को रास नहीं आई और उसने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली. श्रीलंका की टीम को पाकिस्तान में रुकने के लिए मना दिया गया था, लेकिन बाद में घोषणा की गई कि असलंका खराब स्वास्थ्य के कारण स्वदेश लौट रहे हैं और शनाका कप्तानी संभालेंगे. सेलेक्टर्स कमिटी के अध्यक्ष उपुल थरंगा ने कहा, ‘‘वायरल बुखार के कारण असलंका को श्रीलंका वापस लौटना पड़ा.’ हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या असलका को कप्तानी से हटा दिया गया है और क्या शनाका फरवरी-मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम की अगुवाई करेंगे, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
टीम से भी होगी छुट्टी?हालांकि, थरंगा का मानना है कि असलंका बल्ले से श्रीलंका के वर्ल्ड कप कैंपेन में अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा, ‘चरिथ एक बहुत टैलेंटेड क्रिकेटर है, जिसके पास बहुत अनुभव है. मुझे यकीन है कि वह T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए एक अहम क्रिकेटर होगा. हमने देखा है कि वह मिडिल ऑर्डर में क्या कर सकता है, जहां कभी-कभी उसने अकेले ही मैच जिताए हैं. वह हमारे वर्ल्ड कप प्लान में है.’
Shivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 19:39 IST
homecricket
T20 वर्ल्ड कप में नए कप्तान के साथ उतरेगी श्रीलंका! असलंका पर मंडरा रहा खतरा



