बांगड अस्पताल में ऑनलाइन मिलेगी जांच रिपोर्ट, ओपीडी पर्ची के लिए अब नहीं लगेगी लाइन

Last Updated:March 22, 2025, 11:11 IST
Pali News: अस्पताल अधीक्षक डॉ. एचएम चौधरी ने बताया कि मरीज की डिटेल पोर्टल पर अपलोड हो जाएगी. ऑनलाइन करने के लिए निजी कंपनी को पोर्टल तैयार करने को लेकर चर्चा चल रही है. जिसे 31 मार्च तक रूप दिया जाएगा.X

पाली का बांगड़ अस्पताल
बांगड अस्पताल में अब इलाज करवाने के लिए जा रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपको अब ओपीडी की पर्ची कटवाने के लिए लाइनों में खडे रहने की जरूरत नही पडेगी. इस नई सुविधा के बाद अस्पतालो में पर्ची के लिए लगने वाली लम्बी लम्बी लाइनों से मरीजों को निजात मिल सकेगी. इस पर्ची के माध्यम से मरीज डॉक्टर के अपॉइंटमेंट से लेकर डॉक्ट द्वारा लिखी ब्लड की जांच रिपोर्ट तक भी इसी पर उपलब्ध हो जाएगी.
पाली में जल्द ही 31 मार्च तक इस सुविधा को शुरू करने की योजना चल रही है. अस्पताल की डॉ इरम फैजी को इसके लिए नोडल अधिकारी भी बनाया जा चुका है. पोर्टल शुरू होने के बाद मरीज आईएचएमएस के एप को डाउनलोड कर सकेगा. इसमें मरीज को डॉक्टर के अपॉइंटमेंट, लेबोरेट्री रिपोर्ट, ब्लड बैंक और डॉक्टर इनक्वायरी सहित चारों सुविधाएं उपलब्ध होगी.
ओपीडी पर्ची से लेकर जांच रिपोर्ट होगी उपलब्धबांगड़ अस्पताल में मरीजों की लगने वाली लाइन को खत्म करने के लिए सुविधा को शुरू किया जा रहा है. इसके लिए मरीज को एक बार अस्पताल से पर्ची कटवानी होगी. इसके बाद पर्ची पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद मरीज आईएचएमएस पोर्टल पर पहुंच जाएगा. जहां मरीज डॉक्टर के अपॉइंटमेंट के लेकर डॉक्टर द्वारा लिखी ब्लड की जांच रिपोर्ट भी मरीजों को इसी पर उपलब्ध हो जाएगी. पाली में 31 मार्च तक इस सुविधा को शुरू भी कर दिया जाएगा. इसके लिए अस्पताल की डॉ. इरम फैजी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. पोर्टल शुरू होने के बाद मरीज आईएचएमएस के एप को डाउनलोड कर सकेगा. इसमें मरीज को डॉक्टर के अपॉइंटमेंट, लेबोरेट्री रिपोर्ट, ब्लड बैंक और डॉक्टर इनक्वायरी सहित चारों सुविधाएं उपलब्ध होगी.
पहले लाइन में लगकर करवाना पडता था रजिस्ट्रेशनमरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए एक दिन पहले एप में डॉक्टर की ड्यूटी देखकर अपॉइंटमेंट ले सकेगा. जिसकी अपॉइंटमेंट के अनुसार अस्पताल में अलग से ओपीडी पर्ची भी जारी की जाएगी. जिसे लेकर मरीज सीधे डॉक्टर को दिखा सकेगा. अपॉइंटमेंट के दौरान मरीज को एक्सरे या सोनोग्राफी लिखते हैं तो मरीज को वापस लाइन लगा कर इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाते थे. जिसमें मरीज का नाम और मोबाइल नंबर सहित कई जानकारियां पूछी जाती थी. अब कंप्यूटर आपरेटर स्कैन कर सीधे रजिस्ट्रेशन कर एक्सरे और सोनोग्राफी के लिए भेज देगा. इसके प्रक्रिया में मरीज को काफी समय तक लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी.
निजी कंपनी से इस पोर्टल पर चल रही बातअस्पताल अधीक्षक डॉ. एचएम चौधरी ने बताया कि मरीज की डिटेल पोर्टल पर अपलोड हो जाएगी. ऑनलाइन करने के लिए निजी कंपनी को पोर्टल तैयार करने को लेकर चर्चा चल रही है. जिसे 31 मार्च तक रूप दिया जाएगा.
First Published :
March 22, 2025, 11:11 IST
homerajasthan
इस अस्पताल में ऑनलाइन मिलेगी जांच रिपोर्ट,ओपीडी पर्ची के लिए नहीं लगेगी लाइन



