Sriganganagar News : स्कूल में पिस्टल और कारतूस लेकर पहुंचा 8वीं का छात्र, हड़कंप मचा, जानें कहां से लाया था?
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब आठवीं कक्षा का एक छात्र लाइसेंसी पिस्टल लेकर पहुंच गया. इसके साथ ही वह कारतूस भी लेकर आया था. साथी छात्रों ने जब छात्र के बैग में पिस्टल देखा तो उन्होंने टीचर्स को बताया. छात्र के पास पिस्टल होने की बात सुनकर स्कूल प्रबंधन के होश उड़ गए. उसने आनन-फानन में छात्र के बैग की तलाश ली और फिर पुलिस को सूचित किया.
जानकारी के अनुसार 8वीं कक्षा का यह छात्र 12 साल का है. वह अपने अपने दादा के नाम से जारी की गई लाइसेंसी पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गया था. स्कूल प्रबंधन की सूचना पर श्रीगंगानगर की सदर थाना पुलिस वहां पहुंची. उसने नाबालिग छात्र के बैग से पिस्तौल और कारतूस बरामद कर उनको जब्त कर लिया है. छात्र के दादा के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
हथियारों को घर में सुरक्षित और ताला लगाकर रखेंसदर थाना पुलिस ने सभी लाइसेंसी हथियारधारकों से अपील की है कि वे हथियारों को घर में सुरक्षित और ताला लगाकर रखें ताकि बच्चों की पहुंच उन तक ना हो सकें. छात्र ने यह पिस्टल कहां से निकाली थी और वह उसे स्कूल क्यों लेकर आया था? पुलिस उसकी पूरी पड़ताल करने में जुटी है. छात्र के पास पिस्टल मिलने की घटना के बाद स्कूल प्रबंधन अलर्ट मोड पर आ गया है. उसने भी तत्काल छात्र के परिजनों से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है.
उदयपुर में स्कूली छात्र ने चाकू मारकर कर दी थी सहपाठी की हत्याउल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते दिनों उदयपुर में दसवीं कक्षा का एक छात्र चाकू लेकर स्कूल आया था. उसने आपसी कहासुनी के बाद अपने सहपाठी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद उदयपुर में उपद्रव फैल गया था. पांच दिन तक उदयपुर शहर अशांत रहा था. उसके बाद शिक्षा विभाग ने पूरे प्रदेश में स्कूलों में धारदार और नुकीली चीजों को लाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन अब छात्र के पास पिस्टल मिलने से स्कूल प्रबंधन और पुलिस की नींद उड़ गई है.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 07:52 IST