Sriganganagar News: राजस्थान के खेत में पाकिस्तान ने ये क्या फेंक दिया, आई धम्म की आवाज, दौड़े आए अफसर, पैकेट खोलते ही चौंक पड़े

जयपुर : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान की तरफ से एक पैकेट फेंका गया है. इस पैकेट को ड्रोन के जरिये फेंका गया.ग्रामीणों को इसकी जानकारी तब हुई जब उन्हें खेत में अचानक कुछ गिरने की आवाज आई और आसमान में उड़ता हुआ एक ड्रोन दिखाई दिया. यह ड्रोन एकाएक आया और पैकेट गिराकर भाग गया. संयुक्त अभियान के लिए चैंकिंग सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अफसर और जवान यहां दौड़े चले आए. जब पैकेट खोलकर देखा गया तो ये सभी लोग चौंक गए.
दरअसल, बीएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जा है. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये एक पैकेट गिराया गया, जिसमें तस्करी की तीन किलो हेरोइन बरामद की गई. इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनके अनुसार यह हेरोइन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से तस्करी कर लाई जा रही थी.
अधिकारियों के अनुसार मादक पदार्थ का यह खेप समेजा थानाक्षेत्र में 44 पीएस गांव के खेतों में मिला. ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से उसे भेजे जाने की सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तलाशी अभियान चलाया था.
बीएसएफ (राजस्थान) ने ट्वीट किया, “19-20 अगस्त की रात बीएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया. तलाशी के दौरान भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रायसिंहनगर के खेतों से संदिग्ध हेरोइन का लगभग तीन किलो वजन का पैकेट बरामद किया गया.”
पुलिस ने बताया कि बलवंत सिंह रायसिख के खेत से तीन किलो वजनी हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया है और अब तस्करों की तलाश की जा रही है.
Tags: Rajasthan news, Sriganganagar news
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 17:25 IST