Education Department Alert On The Growing Impact Of Online Gaming In C – बच्चों में ऑनलाइन गेमिंग के बढ़ते प्रभाव पर शिक्षा विभाग सतर्क

अभिभावकों और शिक्षकों के लिए जारी की एडवाइजरी

जयपुर।
बच्चों में ऑनलाइन गेमिंग के बढ़ते प्रभाव को लेकर शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है और अभिभावकों व शिक्षकों के लिए गाइडलाइन जारी की है। विभाग ने शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह बच्चे के व्यवहार पर नजर रखें और यदि कुछ संदेहास्पद लगे तो स्कूल अधिकारियों को बताएं। वहीं अभिभावकों को कहा गया है कि वह बच्चों को अज्ञात वेबसाइटों से सॉफ्टवेयर और गेम डाउनलोड नहीं करने दें। गेम डाउनलोड करते समय इंटरनेट पर व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं करने दें। उन्होंने अजनबियों के साथ संवाद नहीं करने की सलाह दें।
कोविड के कारण स्कूल बंद होने से बच्चों में मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग बढ़ा है और जिसकी वजह से बच्चों में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज तेजी से बढ़ा है। ये गेम बच्चों को आसानी से उपलब्ध हैं। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया जाता है इन खेलों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि बच्चे गेमिंग डिसऑर्डर से ग्रस्त हो जाते हैं और उनका शैक्षिक और सामाजिक जीवन प्रभावित होता है।