Rajasthan
Jyeshtha Month 2023 Festival | Jyeshtha Month 2023: ज्येष्ठ माह शुरू, धरती पर आई थी गंगा मैया, इन देवताओं की पूजा का विशेष महत्व
जयपुरPublished: May 07, 2023 05:39:05 pm
Jyeshtha Month festival: हिंदू पंचांग का तीसरा महीना यानी ज्येष्ठ माह शुरू हो चुका है। ज्येष्ठ माह 4 जून तक चलेगा। इसी माह में गंगा का धरती पर अवतरण हुआ।
Jyeshtha Month 2023: ज्येष्ठ माह शुरू, धरती पर आई थी गंगा मैया, इन देवताओं की पूजा का विशेष महत्व
जयपुर। हिंदू पंचांग का तीसरा महीना यानी ज्येष्ठ माह शुरू हो चुका है। ज्येष्ठ माह 4 जून तक चलेगा। इसी माह में गंगा का धरती पर अवतरण हुआ। इसलिए इस माह में गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह में हनुमान जी, सूर्य देव और वरुण देव की विशेष उपासना की जाती है। वरुण जल के देवता हैं, सूर्य देव अग्नि के और हनुमान जी कलयुग के देवता माने जाते हैं। इस महीने में निर्जला एकादशी और गंगा दशहरा जैसे व्रत व त्योहार मनाए जाएंगे।