Rajasthan
Randhawa visits Bharatpur and Kota, will hold meetings of Congress | रंधावा का भरतपुर और कोटा का दौरा, सात और आठ को लेंगे कांग्रेस नेताओं की बैठकें
जयपुरPublished: Feb 05, 2023 08:06:50 pm
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अब भरतपुर और कोटा संभाग के नेताओं की बैठक लेंगे।
रंधावा का भरतपुर और कोटा का दौरा, सात और आठ को लेंगे कांग्रेस नेताओं की बैठकें
जयपुर। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अब भरतपुर और कोटा संभाग के नेताओं की बैठक लेंगे। वे सात फरवरी को भरतपुर और अगले दिन कोटा में नेताओं संग बैठक लेकर अभियान में जुटने के निर्देश देंगे। रंधावा ने पिछले दिनों अजमेर और जयपुर संभाग के नेताओं की बैठक ली थी और उसमें नहीं आने वाले मंत्रियों से जवाब भी मांगा था। ऐसे में अब माना जा रहा है कि दोनों संभागों की बैठकों में प्रभारी मंत्री और अन्य सभी नेता मौजूद रहेंगे अन्यथा उन पर कार्रवाई हो सकती है।