SSC CGL 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर जल्द, परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां से करें चेक
SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 2024 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. इसके साथ ही एसएससी जल्द ही सीजीएल 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नोटिस के अनुसार SSC 17 दिनों के भीतर एसएससी भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा 9 सितंबर, 2024 से शुरू होकर 26 सितंबर, 2024 को समाप्त होगी. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, 2024 (टियर- I) को 09-सितंबर-2024 से 26-सितंबर-2024 तक आयोजित करने का निर्णय लिया है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ssc.gov.in/ के जरिए भी एसएससी सीजीएल 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं.
SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोडSSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024 लिखा हो.आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
SSC CGL 2024 टियर 1 परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंककर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक नोटिफिकेशन में उल्लिखित SSC CGL टियर 1 परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक स्थापित किए हैं. जनरल कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करने होंगे. ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) केटोगरियों के लिए आवश्यक योग्यता अंक 25% निर्धारित किया गया है. वहीं एससी (अनुसूचित जाति) और एसटी (अनुसूचित जनजाति) सहित अन्य सभी कैटेगरियों के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कुल अंकों का कम से कम 20% अंक प्राप्त करना होगा.
Tags: Admit Card, SSC exam, SSC Recruitment
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 07:27 IST