SSC CPO Bharti: दिल्ली पुलिस, CISF, CRPF में SI बनने की क्या है क्राइटेरिया, कैसे मिलती है यह नौकरी? जानें यहां तमाम डिटेल
SSC CPO Recruitment 2024 Notification: दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा अगले सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी किए जाने की उम्मीद है. SSC CPO भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो सकता है. इसके जरिए जो भी उम्मीदवार CISF, CRPF, BSF, ITBP और SSB में सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, वे आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आप भी एसएससी सीपीओ भर्ती के जरिए CISF, CRPF, BSF, ITBP और SSB में नौकरी पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
एसएससी सीपीओ में नौकरी पाने के लिए जरूरी योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनके पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
एसएससी सीपीओ में आवेदन करने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहेंगे, उनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियम के अनुसार ओबीसी के लिए 3 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष की अधिकतम आयु में छूट होगी.
फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2024 में सब-इंस्पेक्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए व्यक्ति को आवश्यक राशि का भुगतान करना होगा. इसके बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपये
महिला, एससी/एसटी और भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क: शून्य
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट, यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना होगा.
इस आधार पर मिलती है यहां नौकरी
दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ के तहत सब इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों पेपर I, पीएसटी और पीईटी और पेपर II के माध्यम से किया जाता है.
ये भी पढ़ें…
सीएसआईआर यूजीसी नेट का स्कोरकार्ड हुआ जारी, ये रहा चेक करने का Direct Link
नीट में अच्छा स्कोर करने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान, सफलता कदम चूमेगी
.
Tags: BSF, Central Govt Jobs, CISF, CRPF, Delhi police, Government jobs, Govt Jobs, ITBP, Jobs, Jobs in india, Jobs news, SSB
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 14:19 IST