IPL 2026 retention list for all 10 teams released and traded players: आईपीएल 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने रिटेन और रिलीज प्लेयर की लिस्ट जारी कर दी गई है

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट को जारी कर दिया है. आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आज रिटेंशन और रिलीज की डेडलाइन थी. रिटेंशन और रिलीज लिस्ट को जारी करने से पहले सभी टीमों ने अपने ट्रेड खिलाड़ियों की घोषणा की थी. आईपीएल 2026 के लिए सबसे बड़ा ट्रेड चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ. राजस्थान की टीम से संजू सैमसन 18 करोड़ में सीएसके में गए हैं. वहीं रविंद्र जडेजा की राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है. इसके अलावा सभी टीमों ने जिन भी खिलाड़ियों को रिलीज किया है वो अब मिनी ऑक्शन में आएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट.
चेन्नई सुपर किंग्स-
रिलीज- मथीशा पथिराना, रचिन रवींद्र, आंद्रे सिद्दार्थ, राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, दीपक हुडा, शेख राशिद, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, सैम करन (ट्रेड) और रविंद्र जडेजा (ट्रेड)
रिटेन- रुतुराज गायकवाड़, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, संजू सैमसन (ट्रेड), डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्णा घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस,श्रेयस गोपाल, और मुकेश चौधरी.
सीएसके के पास बचा हुआ पर्स- 43.4 करोड़, स्लॉट-9
दिल्ली कैपिटल्स
रिलीज- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा और मनवंत कुमार
रिटेन– ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, करुण नायर, डोनोवन फरेरा (ट्रेड), नीतीश राणा (ट्रेड), केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, आयुष बडोनी, विक्की ओस्तवाल, महिपाल लोमरोर, त्रिपुरान्हा विजय, अजय मंडल, मानव सुथार, मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, टी नटराजन.
दिल्ली के पास बचा हुआ पर्स: 21.8 करोड़, स्लॉट
मुंबई इंडियंस-
रिलीज- सत्यनारायण राजू, रीस टॉपली, केएल श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, कर्ण शर्मा, बेवन जैकब, मुजीव उर रहमान, लिजार्ड विलियम्स और विग्नेस पुथुर.
मुंबई के पास हुआ पर्स-2.75, स्लॉट-5



