SSC MTS 2024: 10वीं पास हो जाएं तैयार, आने वाली है नौकरियों की बहार, जान लें कैसे करें अप्लाई

SSC MTS 2024 Notification: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी की भर्तियों का हर साल हजारों युवाओं को इंतजार रहता है. एसएससी एमटीएस की भर्तियां हर साल होती हैं. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवा इस साल भी एसएससी एमटीएस की भर्तियों का इंतजार है. जल्द ही इसका नोटिफिकेशन जारी होगा, हालांकि एसएससी कैलेंडर के अनुसार 7 मई को नोटिफिकेशन जारी होना था, लेकिन अभी तक एसएससी की ओर से नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है. जो भी अभ्यर्थी एसएससी एमटीएस के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं, वे योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
SSC MTS 2024 Notification date: कब आएगा नोटिफिकेशन?एसएससी एमटीएस की भर्तियों का नोटिफिकेशन जल्द ही आने की उम्मीद है, क्योंकि एसएससी एमटीएस की टियर-1 परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में कराई जा सकती हैं. एसएससी के परीक्षा कैलेंडर में नोटिफिकेशन की तारीख 7 मई को थी, लेकिन किसी कारणवश अभी तक जारी नहीं किया जा सका है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एसएससी का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा.
SSC MTS Recruitment 2024: किन पदों पर होंगी भर्तियांएसएससी एमटीएस के जरिये कई तरह के पदों पर भर्तियां होती हैं. उम्मीदवार इन पदों का चयन अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कर सकते हैं.एसएससी एमटीएस के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में हवलदार, सफ़ाईवाला, दफ्तरी, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, चपरासी, जमादार, चौकीदार, माली आदि के पदों पर नियुक्तियां होती हैं.
SSC MTS Jobs application: कौन कर सकता है अप्लाईएसएससी एमटीएस के पदों के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट दी जाती है. इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है.
SSC MTS Application कैसे करें ?एसएससी एमटीएस के पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करना होगा.
स्टेप 1: गूगल ब्राउजर पर जाएं और वहां SSC लिखें. जिसके बाद कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in खुल जाएगी.
स्टेप 2: एसएससी के होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ परीक्षा 2024 के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अगर आप न्यूज यूजर हैं तो सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंटस अपलोड करें. आपके मेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड जाएगा.
स्टेप 4: फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, आयु, श्रेणी, परीक्षा केंद्र आदि का ब्यौरा भरना होगा.
स्टेप 5: सबसे आखिरी में अपने भरे गए आवेदन फॉर्म की जांच करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: इसके बाद आपको एक मेल प्राप्त होगा.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri, SSC exam, SSC Recruitment
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 18:25 IST