National

SSC MTS Jobs: केंद्र सरकार की 8000 नौकरियों के लिए किया है अप्‍लाई, तो कर लें ये काम वर्ना…

SSC MTS Jobs, SSC Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में होने वाली भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. लगभग 8000 से अधिक पदों पर होने वाली इन भर्तियों के लिए आवेदन तारीख 31 जुलाई को समाप्‍त हो गई है. अब जिन अभ्‍यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, उन्‍हें यह समझना होगा कि आखिर इस सरकारी नौकरी को कैसे पाया जा सकता है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस के 4887 और हवलदार के 3439 पदों पर वैकेंसी निकाली है. कुल 8326 पदों पर होने वाली इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जुलाई 2024 समाप्‍त हो चुकी है. 16 अगस्‍त से फॉर्म में ऑनलाइन करेक्‍शन किए जा सकते हैं.

कर लें करेक्‍शन वर्ना रिजेक्‍ट जाएगा आवेदनअगर आपने इन पदों के लिए आवेदन किया है और इसमें कोई करेक्‍शन करना है, तो इसकी ऑप्‍लिकेशन विंडो 16 अगस्‍त से 17 अगस्‍त तक खुली रहेगी. इस दौरान फॉर्म में ऑनलाइन करेक्‍शन किया जा सकेगा. अगर कोई करेक्‍शन करना हो तो इस समयावधि में पूरा कर लें ये मौका दोबारा नहीं मिलेगा.

कब होगी परीक्षा?कर्मचारी चयन आयोग की इन भर्तियों ( SSC MTS Vacancy 2024) के लिए कंप्‍यूटर बेस्‍ड परीक्षा अक्‍टूबर नवंबर में होगी ये परीक्षाएं कई चरणों में आयोजित की जाएंगी, लेकिन किसी भी अन्‍यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए एक दिन ही जाना होगा. अगर आपके दो पेपर हैं तो भी आपके दोनों पेपर अलग अलग सेशन में हो जाएंगे. बता दें कि यह लिखित परीक्षा 45 मिनट की होगी ये परीक्षाएं हिन्‍दी, अंग्रेजी समेत कुल 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होंगी. एमटीएस पद के लिए जो मेरिट लिस्‍ट बनेगी, वह इसी परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. इसमें निगेटिव मॉर्किंग भी इसलिए जो सवाल समझ में आए उसी का आंसर दें.

IAS Story: दिन भर घूमते रहे CM के साथ, शाम को हो गया तबादला, जानें कौन हैं आईएएस कुमार रवि?

किन पदों पर होंगी भर्तियांकर्मचारी चयन आयोग की ओर से एमटीएस और हवलदार (SSC MTS Recruitment 2024) की भर्तियां निकाली गई हैं. जिसके तहत इन भर्ती परीक्षाओं में सेलक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को केंद्र सरकार के अलग अलग विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि के पदों पर तैनाती मिलेगी. इसके अलावा कई पद केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर व सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीआईसी) और केंद्रीय नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो (सीबीएन) के लिए भी निकाले गए हैं.

कौन है वो ममता का ‘खास IPS’, जो कर रहा महिला डॉक्‍टर केस की जांच!

Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri, Sarkari Result, SSC exam, SSC Recruitment

FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 11:33 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj