ssued orders – हिंदी

Last Updated:April 25, 2025, 10:31 IST
Alwar News: राजस्थान में पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने से गर्मी तेज होने लगी है. अलवर, खैरथल तिजारा जिले लू (हीटवेव) से प्रभावित रहे. अलवर जिले के समीप खैरथल-तिजारा में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी को ध्यान में रख…और पढ़ें
खैरथल तिजारा कलेक्ट्रेट
राजस्थान में पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ने से गर्मी तेज होने लगी है. अलवर, खैरथल तिजारा जिले लू (हीटवेव) से प्रभावित रहे. अलवर जिले के समीप खैरथल-तिजारा में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. कार्यालय शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा दिनांक 09 अप्रैल को जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष किशोर कुमार (IAS) ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्कूल समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं.
आदेशानुसार, खैरथल-तिजारा जिले के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय दिनांक 25 अप्रैल से सत्रांत तक प्रातः 07:30 बजे से दोपहर 11:15 बजे तक निर्धारित किया गया है. हालांकि, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं, विद्यालय स्टाफ एवं अन्य संचालित परीक्षाओं का समय पूर्ववत यथावत रहेगा.
स्कूलों का समय 7:30 बजे से 11:15 बजे तकवहीं अलवर जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने हीटवेव को देखते हुए. जिले में 8वीं कक्षा तक के स्कूलों का समय सुबह साढ़े 7 से साढ़े 11 बजे तक कर दिया. 9वीं से 12वीं की कक्षाएं पहले के समय के अनुसार लगेगी.खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर किशोर कुमार ने स्पष्ट किया है कि इन आदेशों की अवहेलना करने वाले किसी भी राजकीय या गैर-राजकीय विद्यालय के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन का यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है. ताकि बढ़ती गर्मी और संभावित लू के प्रभाव से उन्हें सुरक्षित रखा जा सके.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 10:31 IST
homerajasthan
अलवर में भीषण गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, यहां देखें नया टाइम टेबल