सीढ़ियां चढ़ा, दरवाज़ा पीटा, टेबल तोड़ा… होटल में तांडव मचाकर लौटा जंगल, CCTV फुटेज देख आप भी चौंक जाएंगे!

Last Updated:May 21, 2025, 17:46 IST
Sirohi News: माउंट आबू में भालुओं की आवाजाही बढ़ गई है. हाल ही में एक भालू ने होटल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हुई. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ. वन विभाग पर सुरक्षा इंतजाम न करन…और पढ़ेंX
होटल के रसोई का गेट तोड़ने की कोशिश करता भालू
हाइलाइट्स
माउंट आबू के होटल में भालू ने की तोड़फोड़.रसोई का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया.शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भागा.
सिरोही. राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में इन दिनों भालुओं का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है. रोजाना भालू आबादी क्षेत्र में नजर आ रहे हैं, लेकिन वह विभाग की ओर से इसे रोकने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किये जा रहे हैं. माउंट आबू के एक होटल में एक भालू ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. जब सुबह होटल कर्मचारियों ने सब जगह तोड़फोड़ देखी तो सीसीटीवी कैमरे चेक किये. जिसके बाद पूरा माजरा समझ आया. यहां घुसे भालू ने रसोई का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन ये प्रयास सफल नहीं हो सका.
सुबह 3 बजे होटल में घुसा भालूजानकारी के अनुसार पुराना टोल नाका के पास स्थित होटल में शनिवार सुबह 3 बजे एक भालू दीवार फांदकर अंदर आ गया. होटल परिसर में रसोई के इर्द-गिर्द सूंघते हुए सीढियों से नीचे उतर गया. कुछ देर बाद सीढियों से वापस आकर प्लास्टिक के टेबल पर चढ़कर रसोई के दरवाजे को तोडने का प्रयास करने लगा, लेकिन भालू की हलचल की वजह से प्लास्टिक का टेबल पलट गया और भालू नीचे गिर गया.
इसके बाद भालू ने रसोई में घुसने के लिए दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. भालू ने दरवाजे पर अपने पंजे और मुहं से ताकत लगाकर उसे तोड़ने का भरसक प्रयास किया, लेकिन भालू की कड़ी मशक्कत के बाद भी केवल दरवाजे में लगी एक पट्टी ही निकल सकी. करीब 2 से 3 मिनट तक प्रयास करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं टूटा, तो भालू वापस जंगल की तरफ लौट गया.
लोगों के शोर मचाने पर भागा भालूवहीं भालू के तोडफोड़ करने की आवाज से आसपास के लोग जग गए. शोर मचाकर भालू को भागने पर मजबूर कर दिया. भालू होटल की दीवार फांदकर जंगल की तरफ भाग गया. गनीमत रही कि उस समय होटल में कोई कर्मचारी या पर्यटक आसपास नहीं था, वरना भालू उन पर भी हमला कर सकता था. हिल स्टेशन माउंटआबू के आसपास वन्यजीव क्षेत्र होने से अक्सर वन्यजीव भोजन की तलाश में शहर में आ जाते हैं. माउंट आबू के वन्यजीव क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में भालुओं की आबादी काफी बढ़ती दिखी है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sirohi,Rajasthan
homerajasthan
दरवाज़ा पीटा, टेबल तोड़ा… होटल में मचाया ऐसा तांडव, CCTV फुटेज देख आप भी…