Stand Up India Modi government loan scheme for women, loan up to Rs 1 crore on easy terms | Stand Up India: मोदी सरकार की इस स्कीम में महिलाओं की चांदी, आसान शर्तों पर मिलता है 1 करोड़ का लोन

महिलाओं के लिए मुनाफे वाली सरकारी योजना
केंद्र सरकार की स्टैंड अप इंडिया के जरिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / या महिला उद्यमी को लोन मुहैया करना है। इसके लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल से ज्यादा होने चाहिए। 7 साल के रीपेमेंट शेड्यूल के हिसाब से स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत लोन मिलता है इसका मोरेटोरियम पीरियड 18 महीने का हो सकता है।
1 करोड़ रुपये तक का कर्ज
मोदी सरकार ने स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत 1 करोड़ रुपए के कॉलेटरल फ्री लोन की अवधि 2025 तक कर दी है। कोई महिला अपना काम काज शुरू करना चाहती हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत लोन लेने के लिए आवेदन कर सकती हैं। स्टैंड अप इंडिया स्कीम के लिए किसी भी बैंक से डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
स्टैंड-अप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.standupmitra.in/Login/Register पर जाएं और सिलसिलेवार तरीके से पूरा प्रोसेस पूरा करना होगा। हर लोन की तरह आपके पास तमाम जरूरी दस्तावेज जैसे कि पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ जरूरी है। इससे संबंधित अधिक जानकारी आप standupmitra.in से ले सकती हैं।