Entertainment
राजघराने की बेटी…डेब्यू करते ही बनी स्टार, 1 MMS कांड से रातोंरात हुई तबाह

Bollywood Actress Life Story: स्टारकिड के परिवार का सिर्फ फिल्मों से नहीं, राजघराने से भी गहरा ताल्लुक रहा है. सुपरहिट डेब्यू के बाद उन्हें भी लोग उनकी नानी की तरह बड़ा स्टार समझने लगे थे. लेकिन एक MMS कांड के बाद वे इतनी बदनाम हुई कि उनका चमकता हुआ करियर रातोंरात बर्बाद हो गया.