चलते IPL में स्टार ऑलराउंडर ने किया घर लौटने का फैसला, ग्लेन फिलिप्स हुए बाहर

Last Updated:April 12, 2025, 12:50 IST
गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 में जोरदार झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. फिलिप्स की चोट SRH के खिलाफ मैच में लगी थी.
गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के कारण न्यूजीलैंड लौट गए हैं.
हाइलाइट्स
ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के कारण IPL 2025 से बाहर.गुजरात टाइटंस को फिलिप्स की चोट से बड़ा झटका.फिलिप्स की चोट SRH के खिलाफ मैच में लगी थी.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार खेल दिखाने वाली गुजरात टाइटंस ने जीत का चौका लगाकर अंक तालिका में टॉप पोजिशन हासिल किया. अब इस टीम को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के कारण न्यूजीलैंड लौट गए हैं. यह चोट उन्हें 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान लगी थी.
हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले चार लगातार मैच जीते हैं. 8 अंक लेकर यह टीम इस वक्त अंक तालिका में टॉप पर है. गुजरात को आगे आने वाले मुकाबलो में स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स की सेवा नहीं मिल पाएगी. टीम ने एक बयान में कहा, “गुजरात टाइटंस ग्लेन के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”
Glenn Phillips is set to miss the remainder of the 2025 IPL pic.twitter.com/FURmQCdarB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 12, 2025