पागलखाने से गायब हो गया था स्टार, बचपन से बेटी को पिता का इंतजार, 25 साल बाद लगती है हीरोइन

Last Updated:July 26, 2025, 22:08 IST
Raj Kiran Daughter: अगर आपने जगजीत सिंह का गाना ‘तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो’ सुना और देखा है, तो आप एक्टर राज किरण को पहचाने होंगे. वे 80 के दौर के मशहूर एक्टर हैं, जिन्होंने ‘अर्थ’ और ‘कर्ज’ जैसी फिल्मों से गहरी छाप छोड़ी थी. वे निगेटिव रोल में भी नजर आए, लेकिन एक दिन वह अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. कहते हैं कि दिमागी परेशानी के बाद उन्हें एक पागलखाने में भर्ती कराया गया था, जहां से वह अचानक गायब हो गए. स्टार के लापता होने के 25 साल बाद भी उनकी बेटी को पिता के लौटने का इंतजार है, जो आज बला की खूबसूरत, हीरोइन जैसी लगती हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के चहेते स्टार राज किरण का जीवन रहस्यों से लिपटा हुआ है. जब उनके पागलखाने में होने की खबर लगी, तो लोग हैरान रह गए. जब करीबी और दोस्त उनके घर वापसी की उम्मीद कर रहे थे, तब अचानक उनके गायब होने की खबर आई. परिवार के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी उनकी खोज-खबर में लग गए, लेकिन 25 साल गुजर जाने के बाद भी उनका कोई अता-पता नहीं है. सबने हार मान ली, लेकिन स्टार की बेटी अभी भी उनके लौटने की उम्मीद जगाए हुए है. (फोटो साभार: Instagram@rishfinejewelry)
राज किरण जब गायब हुए थे, तब उनकी बेटी बहुत छोटी थीं, लेकिन वे आज सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती और ज्वैलरी के शौक की वजह से छाई रहती हैं. वे लोगों का ध्यान खींच रही हैं. अगर वे एक्ट्रेस बनकर हिंदी सिनेमा में कदम रखती हैं, तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. (फोटो साभार: Instagram@rishfinejewelry)
राज किरण की बेटी का नाम ऋषिका महतानी है, जो अपने पिता की तरह लोकप्रियता हासिल कर रही हैं. राज किरण से जुड़ी कई कहानियां फैली हुई हैं, लेकिन सच्चाई क्या है, इसका अब तक कोई साफ जवाब नहीं मिल पाया. (फोटो साभार: Instagram@rishfinejewelry)
राज किरण को गायब हुए 20 साल से ज्यादा हो गए हैं. अफवाहें हैं कि वे अमेरिका के एक मेंटल हॉस्पिटल में हैं. ऋषि कपूर ने एक बार अटलांटा की यात्रा के दौरान राज किरण को खोजने की कोशिश की थी. (फोटो साभार: Instagram@rishfinejewelry)
राज किरण को कई साल मुंबई के बायखुला मानसिक अस्पताल में रखा गया था, जहां से वह एक दिन अचानक गायब हो गए थे. उन्हें लेकर कई अफवाहें फैलीं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें न्यूयॉर्क में टैक्सी चलाते देखा गया था. फोटो साभार: Instagram@rishfinejewelry)
दीप्ति नवल ने भी राज किरण को ढूंढने की कोशिश की थी, लेकिन घरवालों से उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई. 1999 के बाद राज किरण का कोई सटीक अता-पता नहीं था. उनका वजूद आज भी एक रहस्य है. (फोटो साभार: Instagram@rishfinejewelry)
राज किरण के बाद उनकी बेटी ऋषिका महतानी नेटिजेंस का ध्यान खींच रही हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी मनमोहक तस्वीरें पोस्ट करती हैं. (फोटो साभार: Instagram@rishfinejewelry)
अगर ऋषिका महतानी अपने पिता की तरह एक्टिंग को करियर के रूप में चुनती हैं, तो लोगों के लिए यह अचंभे की बात नहीं होगी. उम्मीद है कि इंडस्ट्री उनका खुले दिल से स्वागत भी करेगी. बहरहाल, वे डायमंड ज्वैलरी के लिए अपना पैशन सोशल मीडिया पर बयां करती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@rishfinejewelry)
homeentertainment
पागलखाने से गायब हो गया था स्टार, बचपन से बेटी को इंतजार, लगती है हीरोइन