Entertainment
स्टार पिता ने खूब लगाया जोर, लेकिन 3 महाफ्लॉप देकर बेटा बना साइड एक्टर

मुंबई. बॉलीवुड स्टार शेखर सुमन ने अपने करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 30 साल से फिल्मों में काम कर रहे शेखर सुमन ने तमाम बॉलीवुड सितारों की तरह अपने बेटे अध्ययन सुमन को भी हीरो बनने का रास्ता दिखाया. दमदार बॉडी, खूबसूरत चेहरा और सामान्य एक्टिंग के साथ अध्ययन सुमन ने अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन अध्ययन सुमन ने 1 के बाद 1 लगातार 3 फिल्में फ्लॉप दे डालीं. तीनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने के साथ अध्ययन सुमन का हीरो बनने का सपना भी टूट गया.