ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर भेजने का आइडिया कहां से आया? पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित ने किया खुलासा

हाइलाइट्स
पंत को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर उतारा गया बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भी पंत तीसरे नंबर पर उतरे
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 विश्व कप में भिड़ंत होगी. इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह टीम इंडिया में बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन लाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों ऋषभ पंत को विश्व कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है. रोहित ने बताया कि उन्होंने पंत को आईपीएल में तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए देखा, इसलिए उन्होंने विश्व कप में भी पंत को इस क्रम पर भेजने का फैसला लिया. रोहित ने भी माना कि न्यूयॉर्क की पिच चैलेंजिंग हैं. उन्होंने कहा कि यह विकेट चुनौतीपूर्ण है. यहां तक की क्यूरेटर भी कन्फ्यूज्ड थे कि पिच का व्यवहार कैसा रहेगा.
रोहित शर्मा (Rishabh Pant) ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘ मैंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल के कुछ मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा. तभी मैंने सोच लिया था. यह सिर्फ बल्लेबाजी करने की बात है. पंत की काउंटर अटैक स्किल हमारे काम आएगी. इसी वजह से यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 प्वॉइंट टेबल में छोटी टीमों का कमाल, अमेरिका, स्कॉटलैंड और अमेरिका टॉप पर, हुए 2 बड़े उलटफेर
पाकिस्तान के खिलाफ क्या टीम इंडिया प्लेइंग 11 में करेगी बदलाव? कौन अंदर और कौन होगा बाहर, जानिए सब
ऋषभ पंत ने लगभग 14 महीने बाद आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी की. कार एक्सीडेंट के बाद वह उन्होंने आईपीएल के 17वें एडिशन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तानी करते हुए नजर आए. इस दौरान वह कई मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे.रोहित शर्मा ने आगे कहा कि टीम में ओपनर्स के अलावा कोई भी बल्लेबाजी क्रम फिक्स नहीं है. जब तक कि यह सुपर ओवर ना हो. हमे इसमें लचीलापन लाना चाहते हैं.’ भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी.
Tags: Rishabh Pant, Rohit sharma, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 22:11 IST