Dhoni play IPL 2026: धोनी खेलेंगे 2026 का आईपीएल…सीएसके ने किया कन्फर्म

Last Updated:November 08, 2025, 01:36 IST
Dhoni play IPL 2026: दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी आईपीएल के अगले सीजन में भी खेलेंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इसकी पुष्टि की. माही सीएसके के साथ 17वां सीजन खेलेंगे जबकि आईपीएल में ओवरऑल उनका 19वां सीजन होगा. धोनी के आईपीएल के पिछले सीजन में भी खेलने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन माही सीएसके लिए मैदान पर उतरे थे.इस बार भी ऐसा ही होने वाला है.
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के अगले सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे.
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के अगले संस्करण में खेलेंगे या नहीं, इसका जवाब मिल गया है. यह जवाब किसी और ने नहीं बल्कि जिस टीम की ओर से धोनी आईपीएल खेलते हैं उसके सीईओ ने कन्फर्म कर दिया है कि माही आईपीएल के अगले सीजन में खेलने जा रहे हैं. मतलब साफ है कि धोनी आईपीएल 2026 में भी मैदान पर चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए दिखाई देंगे. माही 44 साल की उम्र में आईपीएल में दिखाई देंगे. वह अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं.
‘क्रिकबज’ ने सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) के हवाले से कहा, ‘एमएस धोनी (MS Dhoni) ने हमें बताया है कि वह अगले सत्र में खेलेंगे.’ रिपोर्ट के अनुसार, विश्वनाथन ने कहा है कि धोनी आगामी सत्र के लिए फ्रेंचाइजी की योजनाओं में करीबी तौर पर शामिल हैं.
धोनी (dhoni) ने पिछले साल सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व किया था, हालांकि पांच बार की चैंपियन टीम का प्रदर्शन खराब रहा और वह तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही. धोनी ने फ्रैंचाइजी को पांच आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) दिलाए हैं. अगर वह अगले संस्करण में खेलते हैं तो यह सीएसके के साथ उनका 17वां और आईपीएल में कुल 19वां सत्र होगा.
धोनी ने सीएसके के लिए 248 मैचों में 4,865 रन बनाए हैं. पिछले महीने अक्टूबर में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी मदुरै में चिंतामणि के पास वेलाम्मल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां देश के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. मुंबई से एक निजी उड़ान से मदुरै पहुंचे धोनी तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के अनावरण के मुख्य अतिथि थे. 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बना यह विश्व स्तरीय सुविधायुक्त स्टेडियम 12.5 एकड़ में फैला हुआ है. इस दौरान जींस टी शर्ट पहने धोनी क्रीज पर बल्लेबाजी भी करने उतरे. जिस वक्त वह मैदान पर बैट चला रहे थे तब पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंज रहा था.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 08, 2025, 01:36 IST
homecricket
धोनी खेलेंगे 2026 का आईपीएल…सीएसके ने किया कन्फर्म



