Business

शुरू करें अपना LED लाइट बनाने का कारोबार, जमकर बरसेगा पैसा, यहां जानें सबकुछ-business opportunities in india after lockdown during Covid 19 Know how to start LED Business in India

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) ने शुक्रवार को एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का उद्धाटन करने के बाद कहा कि LED बल्ब से बिजली का बिल कम हुआ है. LED बल्ब से करीब साढ़े 4 करोड़ टन कम कार्बनडाइआक्साइड पर्यावरण में जाने से रुक रहा है, यानी प्रदूषण कम हो रहा है. देश में एलईडी बल्ब (LED) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. एलईडी (LED) को लाइट एमिटिंग डायोड कहते है. जब इलेक्ट्रॉन अर्धचालक पदार्थ से होकर गुजरता है तो छोटे कणों को रोशनी प्रदान करता है, जिन्हें एलईडी (LED) कहा जाता है. यह सबसे ज्यादा उर्जा और रोशनी देता है. खास बात ये है कि एलईडी बल्ब को रिसाइकिल (recycled) किया जा सकता है. एलईडी में सीएफएल (CFL) बल्बों की तरह पारा (mercury) नहीं होता है, लेकिन इसमें लेड (lead) और निकल (Nickel) जैसे घटक शामिल होते है. इसीलिए आज हम आपको इससे जुड़े कारोबार की जानकारी दे है.

ऐसे में, अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो LED बल्ब का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत कई संस्थान एलईडी बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- 50 करोड़ मजदूरों को समय पर मिले सैलरी और बोनस, इससे जुड़े जल्द होंगे लागू

दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी LED बल्ब बनाने का एक कोर्स करवाती है. करीब 5000 रुपये इस कोर्स की फीस रखी गई है. यहां आपको एलईडी के बारे में हर बारीक से बारीक जानकारी दी जाएगी और एलईडी बनाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा.

LED बल्ब से बिजली का बिल कम हुआ है।इसका एक और महत्वपूर्ण पहलू है।LED बल्ब से करीब साढ़े 4 करोड़ टन कम कार्बनडाइअकसाइड पर्यावरण में जाने से रुक रही है, यानि प्रदूषण कम हो रहा है: PM @narendramodi

— PMO India (@PMOIndia) July 10, 2020

Tags: Business, Business at small level, Business news, Business news in hindi, Business opportunities

FIRST PUBLISHED : July 10, 2020, 14:07 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj