Started business from home, now it has become big | घर से शुरू किया बिजनेस, अब हो गया बड़ा
जयपुरPublished: Apr 26, 2023 10:14:32 pm
पति के साथ बढ़ा रहीं कदम…
ग्रुप बनाकर ग्राहकों को प्रोडक्ट की मिलती रहती जानकारी
महिलाएं अब घर को संभालने तक ही सीमित नहीं हैं। घर के काम काज और बच्चों से फ्री होने के बाद जो समय मिलता है, उस समय में घर बैठे ही बिजनेस शुरू कर रही हैं।भले ही ग्रोथ रेट धीमी है,
लेकिन कोई खर्चा न होने की वजह से अगले कुछ महीनों में बिजनेस से अच्छी खासी आय शुरू हो जाती है।
घर से शुरू किया बिजनेस, अब हो गया बड़ा
घर को चलाने में ये महिलाएं पति के साथ एक एक कदम आगे बढ़ा रहीं हैं।
किसी ने 10 हजार से तो किसी ने बचत से शुरू किया बिजनेस
-महिलाओं ने बातचीत में स्वीकार किया कि किसी ने अपनी बचत से बिजनेस शुरू किया तो किसी से सहेली से 10 हजार रुपए लेकर काम को आगे बढ़ाया। धीरे-धीरे व्यापार बढऩा शुरू हुआ तो पति का भी सहयोग मिलना शुरू हो गया।
-कई महिलाओं के बिजनेस की शुरुआत भले ही धीमी गति से हुई, लेकिन अब फुल टाइम बिजनेस बन गया है।