कंप्यूटर सेंटर से शुरू किया सफर, अब अमेरिका में 4000 करोड़ की कंपनी के सीईओ, जानें कौन हैं कमलेश शर्मा

Last Updated:November 20, 2025, 11:39 IST
कमलेश शर्मा सक्सेस स्टोरी: करौली जिले के साधारण परिवार से आने वाले कमलेश शर्मा ने संघर्ष से सफलता तक की मिसाल पेश की है. कभी करौली में कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले कमलेश ने अमेरिका में 4000 करोड़ की मल्टीनेशनल कंपनी Cognivera खड़ी कर इतिहास रचा. 10वीं में कम अंक आने से शुरू हुई संघर्ष की राह उन्हें अमेरिका की बड़ी कंपनियों तक ले गई. करोड़ों की नौकरी छोड़ उद्यमिता चुनने का जोखिम उन्हें नई ऊंचाई पर ले गया. आज वे युवाओं को मजबूत तैयारी, सीखते रहने और सही समय पर जोखिम लेने की सलाह देते हैं.
अगर इंसान मन में कुछ कर गुजरने की ठान ले, तो मुश्किल से मुश्किल मंज़िल भी एक दिन हासिल हो ही जाती है. कुछ ऐसी ही कहानी है करौली जिले के एक साधारण परिवार से आने वाले कमलेश शर्मा की, जिन्होंने राजस्थान के छोटे से जिले करौली से अपने करियर की शुरुआत कर इतिहास रच दिया है.

कमलेश ने अमेरिका में अपनी 4000 करोड़ रुपये की मल्टीनेशनल कंपनी खड़ी कर दी है. कभी करौली में एक कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले कमलेश शर्मा खुद की कंपनी से पहले अमेरिका में कई नामी MNC कंपनियों में काम कर चुके हैं और अब खुद अपनी कंपनी Cognivera (कॉग्निवेरा) के सीईओ हैं. उन्होंने लगभग 2 से डेढ़ करोड़ रुपये सालाना पैकेज वाली नौकरी छोड़कर उद्यमिता का रास्ता चुना और आज उसी निर्णय ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

कमलेश बताते हैं कि वे बचपन में पढ़ाई में बहुत तेज़ नहीं थे. 10वीं बोर्ड में कम अंक आने के बाद वे काफी निराश हुए, लेकिन इसी असफलता ने उन्हें जीवन की सबसे बड़ी सीख दी. उन्होंने ठान लिया कि अब जिंदगी में कुछ “बड़ा और अलग” करना है. यही जिद और मेहनत उन्हें मंज़िल तक ले गई.
Add as Preferred Source on Google

कमलेश शर्मा का मानना है कि लगातार सीखते रहना और खुद को अपडेट रखना ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डेवलपर के रूप में की और धीरे-धीरे सेल्स और मैनेजमेंट में अनुभव हासिल किया. अमेरिका में कई वर्षों तक विभिन्न कंपनियों में काम करने के दौरान उन्होंने हर स्तर पर खुद को निखारा.

कंपनी शुरू करने से पहले वे अमेरिका की Zensar Technology में डायरेक्टर पद पर कार्यरत थे. तब उनका पैकेज बहुत अच्छा था, लेकिन वे हमेशा कुछ अपना और बड़ा करने का सपना देखते थे. करोड़ों के पैकेज वाली जॉब को छोड़कर खुद की कंपनी शुरू करना उन्होंने अपनी एक कैलकुलेटेड रिस्क बताया, क्योंकि जॉब के साथ ही उन्होंने इतना फंड जुटा लिया था कि अपनी कंपनी शुरू कर सकें.

कमलेश अपने इस मुकाम का श्रेय अपने माता-पिता, ईश्वर और लोगों की दुआओं को देते हैं. वह कहते हैं आज जो भी हासिल किया है, वह माता-पिता की प्रेरणा, भगवान के आशीर्वाद और लगातार मेहनत का नतीजा है.

कमलेश का कहना है, जो लोग खुद की कंपनी शुरू करना चाहते हैं, उन्हें पहले मजबूत तैयारी करनी चाहिए. जब तक आपके पास पर्याप्त फंड और स्थिरता न हो, तब तक रिस्क न लें. सफलता तभी मिलती है जब आप रिस्क के लिए तैयार और सशक्त हों.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 20, 2025, 11:39 IST
homebusiness
करौली से अमेरिका तक! जानें कौन हैं 4000 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाले कमलेश



