Entertainment
2 साल की उम्र से शुरू की सिंगिंग, खुद सीखा गाना, दिल जीत रहीं AGT की भारतीय कंटेस्टेंट Pranysqa Mishra
नई दिल्ली. पॉपुलर रियलिटी शो ‘अमेरिका गॉट टैलेंट’ में भारतीय मूल के दो कंटेस्टेंट्स माया नीलकांतन और प्रानिस्का मिश्रा के नाम का डंका बज रहा है. हाल ही में प्रानिस्का मिश्रा ने अपनी आवाज से इस सिंगिंग रियलिटी शो के जजों को हैरान कर दिया. प्रानिस्का मिश्रा ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह 2 साल की उम्र से गाना गा रही हैं. साथ ही उन्होंने कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है, बल्कि वह सेल्फ-ट्रेन्ड हैं.
वह कहती हैं कि वह सिर्फ 2 साल की थीं जब उनकी मां ने उन्हें मोअना गाने को गुनगुनाते सुना. वह तभी समझ गई थीं कि उनकी बेटी में सिंगिंग का हुनर है. प्रानिस्का मिश्रा कहती हैं कि वो उन दिनों कनाडा में थीं और उतनी छोटी उम्र में उन्हें कोई ट्रेनर नहीं मिल रहा था. इसलिए उन्होंने खुद ही गाना सीखना शुरू किया.