7 की उम्र में शुरू किया गाना, रियलिटी शो में गाए सॉन्ग, बनी टॉप एक्ट्रेस, सहेली बन गई एक्स-बॉयफ्रेंड की पत्नी

Last Updated:November 18, 2025, 22:29 IST
बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस 19 नवंबर को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसकी तैयारियां उन्होंने दो दिन पहले से ही शुरू कर दी है. यह टॉप एक्ट्रेस बेहतरीन सिंगर भी है. 7 साल की उम्र से गा रही हैं. एक्ट्रेस ने कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया. 30 साल की इस एक्ट्रेस को प्यार में धोखा मिला.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा में बहुत कम ही ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मल्टी टैलेंट के साथ पर्दे पर खुद को निखार पाती हैं. एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी उनमें से एक हैं. वे न सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि डांस, सिंगिंग, खाना बनाने और स्कैचिंग में भी आगे रहती हैं. एक्ट्रेस तारा सुतारिया बुधवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रही है. ऐसे में जानते हैं कि तारा अगर अभिनेत्री न बनती तो आगे जाकर क्या बनतीं. तारा सुतारिया 7 साल की उम्र से ही सिंगिंग में रुचि रखती थीं और कई अंतरराष्ट्रीय ओपेरा और कॉम्पीटिशन का हिस्सा रह चुकी हैं.
तारा सुतारिया ने फिल्म ‘गुजारिश’ और एक विलेन में ‘शामत’ गाने में अपनी आवाज दी है. अमेरिकी गायिका व्हिटनी हाउस्टन से प्रेरित होकर उन्होंने बॉलीवुड में सिंगिंग करने का फैसला किया. एक्टिंग में करियर बनाने के लिए भी तारा ने छोटी उम्र से ही शुरुआत कर दी थी. उन्होंने अमेरिकी सिटकॉम ‘द सूट लाइफ ऑफ जैक एंड कोडी’ के हिंदी वर्जन ‘द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर’ (2012) से बाल कलाकार के तौर पर करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वे 2013 में आए टीवी शो ‘ओए जस्सी’ में दिखीं.
View this post on Instagram



