एमकॉम करते ही शुरू किया मसालों का स्टार्टअप, अब 1.5 करोड़ रुपये है सालाना टर्नओवर
बाड़मेर. कहते हैं कि कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो सफलता को आपके करीब आने से कोई नही रोक सकता और यह कर दिखाया है भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के एक युवक ने. एमकॉम की पढ़ाई करने के बाद जिस रास्ते का अ ब स द नही पता था उसमें स्टार्टअप शुरू किया औऱ 10 साल में ही उसमें करोड़ो का सालाना टर्न ओवर कर लोगो के लिए प्ररेणा बन गया है.
बाड़मेर के पुष्पराज करवा ने साल 2012 में उन मसालों के व्यापार को शुरू किया जिसकी बिल्कुल भी जानकारी नही थी लेकिन कुछ अलग करने की जिद्द ने आज उन्हें बाड़मेर का मसाला किंग कहा जाता है. पुष्पराज करवा का ब्रांड कर्मभूमि आज हजारों रसोई का हिस्सा बना हुआ है. मिर्ची, धनिया और हल्दी के व्यापार को भले ही बाड़मेर में शुरू किया गया लेकिन आज इस 12 सालों का उसका व्यापार एक जिले से बढ़कर दो राज्यों तक पहुंच चुका है.
आज पुष्पराज बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, सांचौर, पाली, सिरोही, बीकानेर और जयपुर के अलावा गुजरात के अहमदाबाद, डीसा, पालनपुर, धानेरा और मेहसाणा में भी इनके कर्मभूमि ब्रांड की डिमांड है. अपने पुश्तेनी पढ़ाई और काम से अलग जाकर जीरो से शुरुआत करने वाले पुष्पराज का सालाना टर्नओवर करोड़ो में है.
वह लोकल18 से बातचीत करते हुए बताते है कि पिछले साल का उनका टर्नओवर 1.5 करोड़ था और इस साल इसके 2 करोड़ से आगे रहने की पूरी उम्मीद है. वह मिर्ची,धनिया और हल्दी ऑर्गेनिक तरीके से तैयार करते है यही वजह है कि उनके मसालों की काफी डिमांड रहती है.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 15:21 IST