Entertainment
जब डायरेक्टर से पीछा छुड़ाने लगे सनी देओल, माधुरी दीक्षित संग बनती जोड़ी, शाहरुख की झोली में गिरी हिट फिल्म

03

यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वह फिल्म है कोयला (Koyla). यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. इसे राकेश रोशन निर्देशित किया था. फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और अमरीश पुरी प्रमुख भुमिकाओं में थे. 1997 में रिलीज हुई ये शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित की ये पहली फिल्म थी, जिसमें उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के बाद इस जोड़ी फिल्म ‘दिल तो पागल’ , ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘देवदास ‘ जैसी फिल्में कीं.