State executive committee of Vipra Foundation’s Arogya Saathi Yojana c | विप्र फाउंडेशन की आरोग्य साथी योजना की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन
जयपुरPublished: Apr 25, 2023 01:01:23 am
विप्र फाउंडेशन की आरोग्य साथी योजना की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ सुनील शर्मा सीए ने प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष एवं सुनील शर्मा नर्सिंग ऑफिसर को प्रदेश महामंत्री, अनिल शर्मा को संयुक्त महामंत्री, उपाध्यक्ष के पद पर डॉ दिनेश गौतम, डॉ विनोद शर्मा, डॉ बलराम शर्मा, ( आचार्य सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय ) डॉ ओपी शर्मा संयुक्त निदेशक, डॉ नरोत्तम शर्मा उप निदेशक (निदेशालय स्वास्थ्य भवन) एवं नर्सिंग ऑफिसर घनश्याम जोशी अजमेर, पुष्पराज शर्मा अलवर एवं संस्थापन अधिकारी महेश शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। डॉ देवेंद्र शर्मा सवाई माधोपुर, डॉ कपिल पांड्या बांसवाड़ा, तरुणा पुजारी उदयपुर, सौरव महर्षि जयपुर, प्रीति रामदेव जोधपुर, दामोदर आचार्य नागौर डॉ नरेंद्र शर्मा जयपुर को प्रदेश सचिव के पद पर तथा डॉ तरुण तिवारी, शशिकांत शर्मा (नर्सिंग अधीक्षक), महेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, निर्मला शर्मा काे संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया है।