13 दिसंबर को यहां होने जा रहा है राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन, हर विधानसभा से 1000 किसान ले जाने का लक्ष्य
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले के कायड़ विश्राम स्थली में 13 दिसंबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम राज्य सरकार के कार्यकाल के 1 साल पूरा होने पर आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में जिले की प्रत्येक विधानसभा से एक हजार किसानों, पशुपालकों व सहकारिता से जुड़े सभी किसानों को लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राज्य सरकार के मंत्री शामिल होंगे. इसमें न केवल कृषि और पशुपालन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी, बल्कि किसानों को सरकारी योजनाओं और तकनीकों की जानकारी भी दी जाएगी. इस आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. जिला कलेक्टर श्री लोकबंधु ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाए.
बसों की व्यवस्था की जाएगीकार्यक्रम में किसानों को लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए प्रभारी और सहप्रभारी के रूप में नायब तहसीलदार और वीडियो को जिम्मेदारी दी गई है. 15 बसों पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा.
प्रदर्शनी का होगा आयोजनकिसान सम्मेलन में एक लाख तेरह हजार सात सौ किसानों को लाभान्वित किया जाएगा. इन्हें सरकार करीब 504 करोड़ का लाभांश देगी. सम्मेलन में विभागों द्वारा अपनी योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा. कृषि क्षेत्र में 10000 बालिकाओं को 22 करोड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सम्मेलन स्थल और उसके आसपास सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 14:52 IST