State level session of All India Safai Mazdoor Congress | अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन आयोजित
जयपुरPublished: Jun 17, 2023 03:04:56 pm
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन शनिवार को आयोजित हुआ।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन आयोजित
जयपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द भाई परमार तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रधान महामंत्री सोहन सिंह रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द भाई परमार ने समाज में शिक्षा व रोजगार एवं एकता पर बल देते हुए कहा कि जब तक हम बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर के बताये मार्ग का अनुसरण नहीं करेगें, तब तक हमारा भला नहीं हो सकता है। विशिष्ट अतिथि सोहन सिंह ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व संगठन को बदनाम कर सामाजिक ताकत के बढ़ते वर्चस्व को रोकना चाहते है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन सम्पूर्ण भारत में विधिवत रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द भाई परमार के नेतृत्व में सफाई कामगार वाल्मीकी समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्षरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण भूमलिया ने कहा कि राज्य में घोषित नई नगर पालिकाओं में सफाईकर्मियों के पद सृजित करने तथा सरकार द्वारा बजट में निर्धारित 30 हजार सफाई कर्मचारी पदों की भर्ती को मांग करते है। साथ ही नियमित पदोन्नति करवाना, लम्बित अनुकम्पा नियुक्तियों का निस्तारण करवाना, बकाया पेंशन प्रकरण, सेवा निवृत्ति परिलाओं का शीघ्र समाधान की मांग सरकार से की जा रही है।