State level table tennis competition | Sports news: राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक में रायपुर विजेता, बिलासपुर उपविजेता

रायपुरPublished: Oct 06, 2023 01:28:39 am
राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहले दिन टीम इवेंट्स के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें अंडर-15 सब जूनियर बालक वर्ग में मेजबान रायपुर विजेता ट्रॉफी जीतने में सफल रही।
रायपुर. राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पहले दिन टीम इवेंट्स के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें अंडर-15 सब जूनियर बालक वर्ग में मेजबान रायपुर विजेता ट्रॉफी जीतने में सफल रही। वहीं, बालिका वर्ग में दुर्ग की टीम ने बाजी मारी। रायपुर स्थित सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल में खेले गए सब जूनियर बालक फाइनल में रायपुर ने बिलासपुर को 3-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। बालिका फाइनल में दुर्ग ने बिलासपुर 3-0 से हराकर विजेता बनी। इससे पहले इस स्पर्धा का उद्घाटन छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, एलआईसी सीजेडआईईए के महासचिव धर्मराज महापात्र और आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े उपस्थित थे।