Rajasthan
Statement of Congress co-incharge on Gehlot and Pilot camp | कांग्रेस के सह प्रभारी का बयान, गहलोत-पायलट को साथ लेकर चलेंगे, सरकार रिपीट कराना हमारे लिए बड़ी चुनौती
जयपुरPublished: Apr 27, 2023 04:20:34 pm
नियुक्ति के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन, अमृता धवन ने कहा, कांग्रेस संगठन में महिलाओं को मिलता है सम्मान
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस में गहलोत-पायलट कैंप के बीच चल रहे कोल्ड वॉर के बीच राजस्थान कांग्रेस के नव नियुक्त सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ का बड़ा बयान सामने आया है। नियुक्ति के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों बलशाली नेता हैं, एक के पास लंबा अनुभव है और दूसरे के पास उर्जा है। हमारा सौभाग्य है कि राजस्था कांग्रेस में अनुभव और उर्जा दोनों मौजूद है, इसलिए हम दोनों को साथ लेकर चलेंगे।