दारू, ड्राइवर और मंत्री जी का बयान… जयपुर हादसे पर कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल!

Last Updated:November 04, 2025, 22:31 IST
Rajasthan Road Accident News: जयपुर में हुए सड़क हादसों पर सरकार की जिम्मेदारी से जुड़े सवालों के बीच स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का बयान विवादों में आ गया है. मंत्री ने कहा कि अगर कोई दारू पीकर गाड़ी चलाए तो उसमें विभाग की क्या गलती. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. विपक्ष ने सरकार पर जवाबदेही से बचने का आरोप लगाया.
जयपुर. राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक महीने में पचास से ज़्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जयपुर में हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया, लेकिन हादसों पर सरकार की जिम्मेदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया. मंत्री ने कहा- ‘अगर कोई दारू पीकर गाड़ी चलाए, तो उसमें विभाग की क्या गलती?’ इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जताई और इसे ‘संवेदनहीन’ बताया.
दरअसल, जयपुर- दिल्ली हाइवे पर सोमवार को एक शराबी ड्राइवर की लापरवाही से हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले जैसलमेर में मॉडिफाई की गई बस में आग लगने से 28 लोगों की जान चली गई थी, और जयपुर में हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से भी तीन लोगों की मौत हुई थी. पत्रकारों ने जब इन घटनाओं पर सवाल उठाया कि क्या यह परिवहन विभाग की लापरवाही नहीं है, तो मंत्री खींवसर ने विभाग को दोषमुक्त बताते हुए कहा कि ‘दारू पीने वाला अगर गाड़ी चलाए तो इसमें विभाग की गलती नहीं.’ मंत्री का यह बयान पलभर में वायरल हो गया और जनता से लेकर विपक्ष तक ने सरकार पर निशाना साधा.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया बचाव, कांग्रेस ने बोला तीखा हमलाविवाद बढ़ने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मंत्री के समर्थन में उतर आए. उन्होंने कहा- ‘क्या सरकार हर ड्राइवर के पीछे एक इंस्पेक्टर लगाए? उसे क्या पता कौन शराब पीकर गाड़ी चला रहा है?’ राठौड़ के इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया. विपक्ष ने इसे ‘जिम्मेदारी से भागने’ वाला रवैया बताया. कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा- ‘यह बयान नहीं, लापरवाही पर पर्दा डालने की कोशिश है. जब मंत्री और नेता जवाबदेही से बचेंगे, तो अफसर कैसे जिम्मेदार होंगे?’
जनता में गुस्सा, सरकार की छवि पर सवाल
अब सवाल यह है कि अगर सरकार हर ड्राइवर के पीछे इंस्पेक्टर नहीं लगा सकती, तो सड़क पर जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा? मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जहां सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदमों की बात कर रहे हैं, वहीं उनके मंत्री और पार्टी अध्यक्ष के ऐसे बयान सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. राजस्थान की सड़कें आज यही पूछ रही हैं- ‘आख़िर जिम्मेदार कौन है. शराबी ड्राइवर, लापरवाह सिस्टम या सोच जो हादसों को किस्मत मान बैठी है?’Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 04, 2025, 22:31 IST
homerajasthan
दारू, ड्राइवर और मंत्री जी का बयान…जयपुर हादसे पर कह दी ऐसी बात, मच गया बवाल



