हीरोगिरी के बाद खलनायकी से मचाएंगे भौकाल, अर्जुन रामपाल ने ‘राणा नायडू 2’ में की धमाकेदार एंट्री, कायल हुए फैंस

नई दिल्ली: वेब सीरीज ‘राणा नायडू 2’ ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया है, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसका टीजर रिलीज हो गया है. राणा नायडू सीजन 2 में दर्शकों को अर्जुन रामपाल भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. शो के टीजर में उनके किरदार की जबरदस्त झलक देखने को मिली है.
वेब सीरीज में अर्जुन रामपाल शानदार किरदार में नजर आएंगे. वे अद्भुत एक्शन करते हुए दिखेंगे. शो की स्टार कास्ट में अर्जुन रामपाल के शामिल होने से दर्शकों में सीरीज को देखने की जिज्ञासा बढ़ गई है. वे सीरीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
राणा नायडू 2 में है अर्जुन रामपाल की दिलचस्प भूमिकाराणा नायडू सीजन 2 का टीजर लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुआ. राणा दग्गुबाती को आप राणा नायडू का किरदार दोहराते हुए देखेंगे. साथ ही, वेंकटेश दग्गुबाती ने भी सीरीज में वापसी की है. टीजर के अंत में अर्जुन रामपाल के एक शॉट ने दर्शकों को खुश कर दिया. अर्जुन रामपाल को बंदूक चलाते हुए देखा जा सकता है जो बताता है कि वे पूरी सीरीज में जमकर मारधाड़ करते दिखेंगे. टीजर में उन्हें देखकर लग रहा है कि वे सीरीज में विलेन बने हैं. गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में ज्यादातर हीरो के रोल निभाए थे. उन्हें खलनायकी करते हुए देखना उनके फैंस के लिए यकीनन खास अनुभव साबित होगा.
वेब सीरीज की कहानी की मिली छोटी सी झलकसीरीज में राणा नायडू अमीर और मशहूर हस्तियों की समस्याओं का समाधान करने वाला व्यक्ति है जो अपने क्लाइंट को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देता, हालांकि उसके पिता के सामने आने से राणा नायडू की लाइफ फिर से प्रभावित होती है. इससे उनके जीवन में नया मोड़ आता है. जब उसके पिता जेल से रिहा होते हैं, तो राणा की जिंदगी में कई फेरबदल होते हैं. सीरीज की कहानी में फिर जबरदस्त ट्विस्ट आता है जो आपको देखने के बाद ही पता चलेगा.
Tags: Arjun rampal, Entertainment, Rana Daggubati
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 18:46 IST