Steve Smith did not get a buyer in IPL 2022 Mega Auction and then got a head injury against Sri Lanka in 2nd T20
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक ट्वीट के जरिए फैंस को यह भरोसा दिलाया है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. एक दिन पहले स्मिथ के सिर में चोट लग गई थी. यह घटना श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में हुए दूसरे टी20 (Aus vs SL Sydney T20) के आखिरी ओवर में हुई थी. इसी वजह की वजह से वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए. जिस वक्त, उन्हें यह चोट लगी, उस समय भारत में आईपीएल ऑक्शन भी चल रहा था और उसमें भी इस खिलाड़ी के हाथ मायूसी ही आई. क्योंकि उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान पारी के आखिरी ओवर में महेश तीक्षणा ने मिडविकेट की तरफ एक जोरदार शॉट लगाया. स्मिथ ने छक्का बचाने के चक्कर में डाइव लगाई. हालांकि, वो इस कोशिश में नाकाम रहे और उनका सिर भी जमीन पर जा लगा. इसके बाद स्मिथ मैदान पर अपना माथा पकड़कर बैठ गए. साथी खिलाड़ी पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल फौरन उनकी मदद के लिए दौडे़ और कुछ देर बाद मेडिकल टीम भी मैदान पर पहुंचीं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया.
Are you kidding me! @stevesmith49 you freak! #CricketTwitter pic.twitter.com/V4OflhSMyD
— Anurag Singh Tomar (@tutafutadill) February 13, 2022
स्मिथ खुद मैदान से चलकर बाहर गए
चोट इतनी गहरी नहीं थी और वह ख़ुद चलते हुए मैदान के बाहर गए. हालांकि, इसके बाद वह सुपर ओवर में फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला जीत लिया और 5 टी20 की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली.
स्मिथ के पाकिस्तान दौरे से पहले फिट होने की उम्मीद
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के चोटिल होने से ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम, बल्कि फैंस भी परेशान हो गए थे. अब इस बल्लेबाज ने ट्वीट किया है, “मेरी चिंता करने के लिए आप सभी का धन्यवाद, मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं और जल्द ठीक हो जाऊंगा.”
सिर में लगी चोट के कारण स्मिथ अब श्रीलंका के खिलाफ बाकी टी20 मुकाबले नहीं खेलेंगे. उनकी चोट से ऑस्ट्रेलियाई टीम भी चिंतित है. क्योंकि उसे अगले महीने पाकिस्तान दौरे पर जाना है. दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट की सीरीज खेली जानी है. हालांकि, टीम को उम्मीद है कि स्मिथ हफ्ते भर के भीतर सिर की चोट से उबर जाएंगे.
IPL 2022 Auction: कोरोना के कारण हुई पिता की मौत, अब उनकी फेवरेट टीम ने बेटे को करोड़ों में खरीदा
मुंबई इंडियंस ने चोटिल जोफ्रा आर्चर पर आखिर क्यों खर्च किए 8 करोड़ रुपये? IPL 2022 खेलने की संभावना भी नहीं है
स्मिथ पहले भी कन्कशन का शिकार हो चुके
32 साल के स्मिथ का कन्कशन से पुराना नाता है. 2019 की एशेज सीरीज में जोफ्रा आर्चर की एक बाउंसर उनके सिर में लग गई थी और उन्हें बाहर जाना पड़ा था. यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बीते ढाई साल में तीसरी बार कन्कशन का शिकार हुआ है. एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज विल पुकोवस्की को वॉर्म अप के दौरान गेंद सिर में लग गई थी, कन्कशन जैसे लक्षण नजर आने पर उन्हें घरेलू मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Australia, IPL, IPL 2022 Auction, IPL Auction, Steve Smith