पैसे को पंख लगाने वाला शेयर! 1 साल में 182% और 5 साल में 1200% रिटर्न, बड़े खिलाड़ी भी लगा रहे दांव

Last Updated:October 30, 2025, 18:32 IST
Multibagger Stock : केवल रिटेल निवेशक ही नहीं, बल्कि संस्थागत निवेशक भी इस मल्टीबैगर शेयर पर भरोसा जता रहे हैं. यही वजह है कि इस शेयर में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी सितंबर 2025 में बढ़कर 15.05% हो गई.
यह आनंद ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है.
नई दिल्ली. ऑटो कंपोनेंट निर्माता गेब्रियल इंडिया लिमिटेड (Gabriel India Ltd) के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. बीते एक साल में ही इस मल्टबैगर शेयर ने निवेशकों का पैसा 182% फीसदी बढाया है तो पिछले 5 सालों में 1200% का धांसू रिटर्न दिया है. यह उन कुछ कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने लंबी अवधि के निवेशकों की पूंजी को कई गुना बढ़ा दिया है. कंपनी की मजबूत स्थिति और शेयर के लगातार शानदार रिटर्न देने की वजह से ही म्यूचुअल फंड्स भी गेब्रियल इंडिया लिमिटेड शेयर में अपनी हिस्सेदारी लगातार बढा रहे हैं. आज, 30 अक्टूबर को यह शेयर एनएसई पर 1265 रुपये पर बंद हुआ है.
गेब्रियल इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1961 में हुई थी. यह आनंद ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. यह भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता है, जो राइड कंट्रोल प्रोडक्ट्स (Ride Control Products) जैसे शॉक अब्जॉर्बर्स, स्ट्रट्स, फ्रंट फोर्क्स और सस्पेंशन सिस्टम का निर्माण करती है और 500 से अधिक मॉडल्स का मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है. गेब्रियल इंडिया का ग्राहक नेटवर्क बेहद मजबूत है. टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड इसके प्रमुख ग्राहक हैं. कंपनी के प्रोडक्ट्स दोपहिया, तिपहिया, पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स सभी सेगमेंट में सप्लाई होते हैं.
म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी में लगातार बढ़ोतरी
केवल रिटेल निवेशक ही नहीं, बल्कि संस्थागत निवेशक भी इस शेयर पर भरोसा जता रहे हैं. म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी मार्च 2025 में 14.11%, जून 2025 में 14.47% और सितंबर 2025 में बढ़कर 15.05% तक पहुंच गई है. यह बढ़त इस बात का संकेत है कि बड़ी फाइनेंशियल संस्थाएं कंपनी की ग्रोथ पोटेंशियल को लेकर आश्वस्त हैं.
₹429 से ₹1,265 तक पहुंचा शेयर
एक साल पहले तक गेब्रियल इंडिया का शेयर ₹429 के आसपास था, जो अब बढ़कर ₹1,265 तक पहुंच गया है. इसी तरह पांच साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत मात्र 94 रुपये थी. साल 2025 में गेब्रियल शेयर की कीमत 152 फीसदी उछली है. इस शानदार उछाल के पीछे कंपनी के मजबूत नतीजे, ऑटो सेक्टर की बढ़ती मांग और फंडामेंटल सुधार माने जा रहे हैं. निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है और शेयर बाजार के दिग्गज भी अब इस शेयर में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 30, 2025, 18:32 IST
homebusiness
पैसे को पंख लगाने वाला शेयर! 1 साल में 182% और 5 साल में 1200% रिटर्न



