Stock Tips : टीसीएस शेयर बेचें या खरीदें? टॉप ब्रोकरेज से जाने कौन सा दांव कराएगा कमाई

Last Updated:October 11, 2025, 18:13 IST
Stock Tips : टीसीएस शेयर की कीमत पिछले एक महीने में 3 फीसदी घटी है. छह महीने में यह शेयर 6 फीसदी गिरा है तो साल 2025 में अब तक इसमें 26 फीसदी की गिरावट आई है. टीसीएस ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का परिणाम घोषित किया था.
ख़बरें फटाफट
टीसीएस शेयर की कीमत पिछले एक महीने में 3 फीसदी घटी है.
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. दूसरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.39 फीसदी बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन राजस्व 2.39 प्रतिशत बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 64,259 करोड़ रुपये था. कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान के आस पास ही रहे हैं. नतीजों के बाद शुक्रवार को टीसीएस के शेयरों में बिकवाली देखी गई और यह शेयर 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 3028 रुपये पर बंद हुआ.
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल और नुवामा ने टीसीएस शेयर को खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है. मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि FY26 में ग्रोथ FY25 से बेहतर रहेगी, लेकिन यह अनुमान अभी थोड़ा अस्पष्ट है. डेटा सेंटर प्रोजेक्ट को लेकर अभी पूंजी ढांचे, निवेश योजना (कैपेक्स), रेंट और समझौतों (MoUs) जैसी जानकारी का इंतजार है.
3500 रुपये दिया टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टीसीएस (Tata Consultancy Services) पर BUY रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 3,500 रुपये का दिया है. यह करंट प्राइस से 15% अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर का वैल्युएशन फिलहाल आकर्षक है, और करंट प्राइस से निवेश कर सकते हैं.
नुवामा ने घटाया टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने भी टीसीएस को ‘बाय’ रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस 3,950 रुपये से घटाकर 3,650 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार टीसीएस के शेयरों में इस साल अब तक लगभग 25% की गिरावट आई है अब यह शेयर FY27 के अनुमानित मुनाफे के 20 गुना वैल्युएशन पर ट्रेड हो रहा है, जो इसके हिस्टोरिकल एवरेज लेवल के करीब है.
टीसीएस शेयर प्राइस हिस्ट्री
टीसीएस शेयर की कीमत पिछले एक महीने में 3 फीसदी घटी है. छह महीने में यह शेयर 6 फीसदी गिरा है तो साल 2025 में अब तक इसमें 26 फीसदी की गिरावट आई है. सालभर में यह 27 फीसदी लुढका है. लॉन्ग टर्म की बात करें तो पांच साल में टीसीएस शेयर ने केवल 7 फीसदी ही रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 11, 2025, 18:13 IST
homebusiness
टीसीएस शेयर बेचें या खरीदें? टॉप ब्रोकरेज से जाने कौन सा दांव कराएगा कमाई