Business

Stock Tips : 2026 में ये 6 स्मॉलकैप शेयर कराएंगे छप्परफाड़ कमाई, एक स्टॉक में 221% रिटर्न का है दम

Last Updated:January 08, 2026, 09:14 IST

Stock Tips : साल 2025 स्मॉलकैप निवेशकों के लिए अग्निपरीक्षा के समान रहा, जहां बाजार के इस सेगमेंट ने भारी अस्थिरता का सामना किया. लार्जकैप शेयरों ने जहां पोर्टफोलियो को सहारा दिया, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 6 फीसदी तक टूटकर निवेशकों की चिंता बढ़ा गया. इस गिरावट ने कई खुदरा निवेशकों का भरोसा इन शेयरों पर कम कर दिया. लेकिन जानकारों का मानना है कि 2026 में स्‍मॉलकैप का जलवा फिर दिख सकता है. small cap stocks 2026, stock tips 2026, best small cap stocks to buy, multibagger stocks India, Increed Equities stock picksx, share market, stock tips

ब्रोकरेज फर्म इनक्रीड इक्विटीज ने अपनी हालिया रिसर्च रिपोर्ट में स्मॉलकैप स्पेस से ऐसे छह हीरों को चुना है जो जोरदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. ब्रोकरेज का अनुमान है कि साल 2026 में ये चुनिंदा शेयर 20 फीसदी से लेकर 221 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि बुनियादी रूप से मजबूत कंपनियों में आई हालिया गिरावट खरीदारी का बेहतरीन मौका है.

इनक्रीड इक्विटीज ने कैमलिन फाइन साइंसेज (Camlin Fine Sciences) को इस साल का ‘डार्क हॉर्स’ बताया है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 474 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. यह कैमलिन फाइन साइंसेज शेयर के करंट प्राइस से 221 फीसदी की तेजी का संकेत है. यह शेयर निवेशकों की पूंजी को तीन गुना से अधिक कर सकता है.

कैमलिन फाइन साइंसेज को वित्त वर्ष 2026 से 2028 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 18.8 फीसदी की सीएजीआर (CAGR) ग्रोथ नजर आती है. कंपनी की इस विकास दर को वैनिलिन और स्पेशियलिटी ब्लेंड्स की वैश्विक बाजार में मजबूत मांग से जबरदस्त सहारा मिलने वाला है. यह विस्तार न केवल कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाएगा, बल्कि इसकी बैलेंस शीट को भी मजबूती प्रदान करेगा.

Add as Preferred Source on Google

small cap stocks 2026, stock tips 2026, best small cap stocks to buy, multibagger stocks India, Increed Equities stock picksx, share market, stock tips

शराब और एथेनॉल क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ग्लोबस स्प्रिट्स (Globus Spirits) भी ब्रोकरेज की रडार पर प्रमुखता से बनी हुई है. पिछले कुछ समय से कच्चा माल महंगा होने के कारण यह सेक्टर दबाव में था, लेकिन अब मक्का की कीमतें घटने से स्थिति सुधर रही है. इनक्रीड इक्विटीज ने ग्लोबस स्प्रिट्स शेयर के लिए 1,850 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो मौजूदा भाव से लगभग 94 फीसदी के भारी मुनाफे का संकेत दे रहा है.

small cap stocks 2026, stock tips 2026, best small cap stocks to buy, multibagger stocks India, Increed Equities stock picksx, share market, stock tips

फर्टिलाइजर और केमिकल सेगमेंट में दीपक फर्टिलाइजर (Deepak Fertilizer) निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभर रहा है. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 2,051 रुपये का टारगेट तय किया है. यह इस शेयर के करंट प्राइस से 70.4 फीसदी ज्‍यादा है. कंपनी को माइनिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्पेशलिटी केमिकल्स सेक्टर से मिल रही लगातार मांग के कारण भविष्य में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद है.

भारत सरकार ने साल 2030 तक कोयला उत्पादन को 1.5 बिलियन टन तक ले जाने का जो लक्ष्य रखा है, वह दीपक फर्टिलाइजर के लिए मील का पत्थर साबित होगा. कोयला उत्पादन बढ़ने से टेक्निकल अमोनियम नाइट्रेट (TAN) की खपत में भारी इजाफा होगा, जिसका सीधा फायदा कंपनी के कारोबार को मिलेगा. यह रणनीतिक बदलाव कंपनी को लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और आकर्षक विकल्प बनाता है.

small cap stocks 2026, stock tips 2026, best small cap stocks to buy, multibagger stocks India, Increed Equities stock picksx, share market, stock tips

पैकेजिंग क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टीसीपीएल पैकेजिंग (TCPL Packaging) को लेकर भी एनालिस्ट्स काफी बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने ₹4,100 का टारगेट प्राइस देते हुए इसमें करीब 34 फीसदी की तेजी की संभावना जताई है. जैसे-जैसे एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर में वॉल्यूम ग्रोथ लौटेगी, पैकेजिंग की मांग बढ़ेगी और टीसीपीएल जैसी कंपनियां इस सुधार की सबसे बड़ी लाभार्थी बनकर उभरेंगी.

small cap stocks 2026, stock tips 2026, best small cap stocks to buy, multibagger stocks India, Increed Equities stock picksx, share market, stock tips

लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) शेयर के 325 रुपये तक जाने का अनुमान ब्रोकरेज ने जताया है. टारगेट प्राइस करंट प्राइस से 24 फीसदी की तेजी दर्शाता है. कंपनी का मैनेजमेंट वित्त वर्ष 2027 तक 18 से 19 फीसदी के बीच स्थिर EBITDA मार्जिन बनाए रखने के प्रति आश्वस्त है. सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि कंपनी परिचालन दक्षता के मामले में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

January 08, 2026, 09:14 IST

homebusiness

ये 6 स्मॉलकैप शेयर कराएंगे छप्परफाड़ कमाई, एक स्टॉक में 221% रिटर्न का है दम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj