Business
Stock To Buy : अगले गणतंत्र दिवस तक ये 5 शेयर भर देंगे आपकी झोली, ब्रोकरेज ने बताया-कितना आएगा उछाल
01
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) का कहना है कि इन क्वॉलिटी शेयरों में 12 महीने में 55 फीसदी तक का उछाल आ सकता है. शेयरखान की लिस्ट में बजाज आटो (Bajaj Auto), पॉलीप्लेक्स ( Polyplex), अशोक लीलेंड (Ashok Leyland), एलटीएफएच (LTFH) और पीडिलाइट (Pidilite) के शेयर्स शामिल हैं. आइये, जानते हैं ब्रोकरेज ने क्या टार्गेट प्राइस दिया है.