Stock To buy : ये बैंक स्टॉक भरेगा आपकी झोली, ब्रोकरेज भी बुलिश, चेक करें टारगेट प्राइस

Last Updated:September 03, 2025, 16:16 IST
Stock To Buy-. ICICI Bank ने बीती जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने बीते कुछ वर्षों में सेक्टोरल चुनौतियों के बावजूद अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतरीन परफॉर्म किया है.
ख़बरें फटाफट
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का प्रदर्शन बढिया रहा है.
नई दिल्ली. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को आईसीआईसीआई बैंक शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह बैंक स्टॉक आने वाले समय में निवेशकों को 20 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है. आज आईसीआईसीआई बैंक शेयर एनएसई पर सुबह 10:25 बजे 1391.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था. साल 2025 में इस बैंक शेयर की कीमत में 8 फीसदी का इजाफा हुआ है, वहीं पिछले छह महीनों में यह 15 फीसदी चढा है. पिछले एक महीने में आईसीआईसीआई बैंक शेयर का रेट करीब पांच फीसदी डाउन हुआ है.
ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक ने बीते कुछ वर्षों में सेक्टोरल चुनौतियों के बावजूद लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव जैसी परिस्थितियों के बीच भी बैंक ने अपने प्रदर्शन में मजबूती बरकरार रखी. चुनौतियों का मुकाबला बैंक ने अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कहीं बेहतर तरीके से किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक अपनी प्रोफिटेबलिटी की रफ्तार को बनाए रखने की मजबूत स्थिति में है. एसेट मिक्स में लगातार सुधार, सीमित NIM दबाव और बिजनेस बैंकिंग व चुनिंदा रिटेल सेगमेंट में स्वस्थ ग्रोथ बैंक की तरक्की की रफ्तार को बनाए रखने में सहायक होंगे.
ICICI Bank शेयर का टारगेट प्राइस कितना है
मोतीलाल ओसवाल ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखते हुए इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 1670 रुपये रखा है. यह मौजूदा भाव 1391 रुपये से 20 फीसदी ज्यादा है. ICICI Bank ने बीती जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. बैंक का जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 15.5% बढ़कर 12,768.21 करोड़ रुपये हो गया. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 10.6% की बढ़ोतरी हुई और यह 21,635 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 19,553 करोड़ रुपये थी.
आईसीआई बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) जून 2025 तिमाही में 4.34% रहा, जो मार्च 2025 में 4.41% और पिछले साल की जून तिमाही में 4.36% था। इसके अलावा, कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.6% बढ़कर 17,505 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 15,412 करोड़ रुपये था. मोतीलाल ओवाल के अनुसार, ब्रोकरेज के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक की एसेट क्वालिटी भी मजबूत बनी हुई है. बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) 76% है और उसके पास ₹13,100 करोड़ के कंटिंजेंट प्रोविजन हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 03, 2025, 16:16 IST
homebusiness
ये बैंक स्टॉक भरेगा आपकी झोली, ब्रोकरेज भी बुलिश, चेक करें टारगेट प्राइस