दिवाली पर मंगवाया था करोड़ों का स्टॉक, रात में घुसे लूटेरे, चुराया सिर्फ इस ब्रांड का फोन

इन दिनों चोर भी हाईटेक हो गए हैं. उनकी भी अपनी पसंद हो चुकी है. पसंद के अनुसार ही वो चोरी भी कर रहे हैं. ऐसे ही शौक़ीन चोरों ने बीती रात जयपुर के एक मोबाइल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने स्टोर का शटर तोड़कर एंट्री ली. लेकिन अंदर से उन्होंने सिर्फ खास ब्रांड के मोबाइल ही चुराए. बाकि ब्रांड्स के फोन को उन्होंने हाथ भी नहीं लगाया.
मार्केट में सैमसंग और एप्पल के मोबाइल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. जयपुर के इन चोरों ने भी इन्हीं दो ब्रांड्स के मोबाइल पर हाथ साफ़ किया. स्टोर से करोड़ों के सैमसंग और एप्पल के फोन शातिर ले उड़े. दुकान के अंदर सीसीटीवी लगा था. लेकिन चोरों ने इससे बचने के लिए अपने मुंह ढंके हुए थे. इस कारण चोरों की पहचान नहीं हो पाई.
दो दिन पहले आया था नया स्टॉकचोरी की ये सनसनीखेज घटना जवाहर नगर के पंचवटी सर्किट के नजदीक बने मोबाइल शोरूम की है. हॉट स्पॉट नाम के इस फोन शोरूम में दो दिन पहले ही करोड़ों का नया स्टॉक आया था. आज सुबह जब दुकान का मालिक स्टोर पहुंचा तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी.
चल रही है जांचअंदर से सिर्फ सैमसंग और एप्पल के फोन चुराए गए हैं. दुकान मालिक के मुताबिक़, इसकी कीमत करोड़ों में है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि चोर ब्रांड देखकर मोबाइल चुरा रहे थे. सस्ते फोन को उन्होंने छुआ भी नहीं. मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 12:24 IST