Stocks To Buy: 26% से 50% तक की तेजी, UBS और मोतीलाल ओसवाल के पसंदीदा ये 6 शेयर भरेंगे आपकी झोली

Last Updated:August 30, 2025, 14:06 IST
Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजार पिछले तीन सत्रों से लगातार गिर रहा है. भारत पर अमेरिकी टैरिफ लागू होने से निवेशकों में थोड़ी घबराहट नजर आ रही है. हालांकि इस गिरावट के बीच कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में कमाई के मौके ब्रोकरेज हाउसेज का दिखे हैं. उनका मानना है कि कुछ स्टॉक्स में मौजूदा स्तरों से 50% तक की तेजी देखी देखने को मिल सकती है.
आज हम आपको ऐसी ही छह कंपनियों के बारे में बताएंगे जिनके शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज बुलिश हैं. ब्रोकरेज का अनुमान है कि आने वाले समय में ये शेयर अच्छा-खासा मुनाफा निवेशकों को देने का दम रखते हैं. तो आइये जानते हैं इन शेयरों नाम और उनके टारगेट प्राइस.
ब्रोकरेज फर्म UBS ने कोटक महिंद्रा बैंक शेयर की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ‘Buy’ कर दिया है. UBS ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,450 रुपये तय किया है. टारगेट प्राइस करंट प्राइस से 26% ज्यादा है. UBS का कहना है कि बैंक का असली दम उसके नॉन-लेंडिंग बिजनेस जैसे एसेट मैनेजमेंट और इंश्योरेंस में है, जो इसे बाकी बैंकों से ज्यादा मजबूत बनाता है.
मोतीलाल ओसवाल ने आईटी शेयर की कंपनी कोफोर्ज के शेयर खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है. ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,240 रुपये रखा है जो आगे 29% की तेजी का इशारा है. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और स्थिर क्लाइंट स्पेंडिंग इसे मजबूती दे रही है. मैनेजमेंट का FY26 तक 20 मिलियन डॉलर से अधिक के 20 बड़े डील्स हासिल करने का लक्ष्य है, जिनमें से 5 डील्स पहले ही पूरी हो चुकी हैं.
डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स को CLSA ने अपनी ‘हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ लिस्ट में शामिल किया है. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 6,406 रुपये का टारगेट दिया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 36% उछाल का संकेत देता है. CLSA का मानना है कि कम कीमतों पर प्रोडक्ट देने, प्राइवेट लेबल के विस्तार और तेजी से बढ़ते स्टोर नेटवर्क की वजह से कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी लगातार मजबूत हो रही है.
मोतीलाल ओसवाल ने KPIT Tech को ‘Buy’ रेटिंग दी है. इस शेयर के लिए 1,600 रुपये का टारगेट प्राइस रखा जो करंट प्रासइ से 34% ज्यादा है.ब्रोकरेज का कहना है कि CASE मोबिलिटी, सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स और ग्रीन मोबिलिटी की बढ़ती डिमांड कंपनी के बिजनेस को लंबे समय तक मजबूत बनाएगी.
पेट्रोनेट एलएनजी पर भी मोतीलाल ओसवाल ने बुलिश कॉल दी है. ब्रोकरेज ने 410 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 50% रैली का संकेत देता है. दिसंबर 2025 तक दहेज टर्मिनल में 5 MMTPA की क्षमता जुड़ने से कंपनी LNG इंपोर्ट ग्रोथ साइकिल का बड़ा फायदा उठा सकती है.
फार्मा सेक्टर की कंपनी कोहांस लाइफसाइंसेज को जेफरीज ने ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 1,150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, यानी इसमें करीब 30% की तेजी की संभावना है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
August 30, 2025, 14:06 IST
homebusiness
26% से 50% तक की तेज़ी, ब्रोकरेज के पसंदीदा ये 6 शेयर भरेंगे आपकी झोली