Health
Stomach bacteria may increase the risk of Alzheimer, study reveals | अल्जाइमर का खतरा बढ़ा सकते हैं पेट के कीटाणु, शोध से चौंकाने वाला खुलासा

जयपुरPublished: Dec 23, 2023 12:32:17 pm
एक नए शोध में पता चला है कि दुनिया के दो-तिहाई लोगों में पाए जाने वाला पेट का एक सामान्य बैक्टीरिया अल्जाइमर रोग के बढ़ते जोखिम से जुड़ा हो सकता है।
Stomach bacteria may increase the risk of Alzheimer, study reveals
एक नए शोध में पता चला है कि दुनिया के दो-तिहाई लोगों में पाए जाने वाला पेट का एक सामान्य बैक्टीरिया अल्जाइमर रोग के बढ़ते जोखिम से जुड़ा हो सकता है। यह अध्ययन, जो अल्जाइमर एंड डिमेंशिया: द जर्नल ऑफ द अल्जाइमर एसोसिएशन में प्रकाशित हुआ है, ने इस बात की जांच की कि क्या 50 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों में स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाले हेलिकोबैक्टर पायलोरी (एच. पायलोरी) संक्रमण से अल्जाइमर का खतरा बढ़ जाता है।