‘पवित्र रिश्ते को कामुक दिखाना बंद करें’, तमन्ना भाटिया के राधा अवतार पर भड़के लोग, एक्ट्रेस ने डिलीट कीं PHOTOS
नई दिल्ली: तमन्ना भाटिया साउथ सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ में उनका आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ बड़ा पॉपुलर हुआ, लेकिन वे करण तोरानी के कैंपेन के लिए राधा क्या बनीं, एक तबका उनसे नाराज हो गया. उन्हें हिंदू देवी राधा को कामुक अंदाज में दिखाने के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. विवाद के चलते तमन्ना और करण तोरानी ने इंस्टाग्राम से फोटोशूट की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.
करण तोरानी के डिटिटल कैंपेन ‘लीला: द इल्यूशन ऑफ लव’ के लिए तमन्ना भाटिया ने राधा का अवतार अपनाया था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर हुईं. एक्ट्रेस नारंगी रंग की साड़ी में बेहद ग्लैमरस लुक दे रही थीं. कैंपेन के लिए काम करने पर तमन्ना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा था, ‘ऐसा समय था जब मुझे राधा का अवतार लेते समय एक गहरा कनेक्शन महसूस हुआ और लगा कि इस सब के पीछे एक दैवीय शक्ति है. यह दिव्यता कैंपेन के सीन में जाहिर हुई, इसके लिए करण तोरानी को धन्यवाद. वे वाकई में एक क्रिएटिव जीनियस हैं जिनके साथ मुझे काम करने का सौभाग्य मिला.’
तमन्ना भाटिया को लोग फोटोशूट के चलते ट्रोल कर रहे थे. (फोटो साभार: X)
तमन्ना के तस्वीरें शेयर करने के बाद लोगों ने असंतुष्टि जताई और कैंपेन शुरू कर दिया कि देवी राधा को कामुक न दिखाएं. एक यूजर ने लिखा, ‘अपने काम के लिए हमारे राधा रानी और श्री कृष्णा के पवित्र रिश्ते को कामुक दिखाना बंद करें.’ काम की बात करें, तो एक्ट्रेस ने बीते दिनों आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ से खूब तारीफ बटोरी थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में गाने के बारे में बताया था कि इसे 5 डिग्री तापमान में शूट किया गया था. यह मुश्किल था, लेकिन सेट पर होना काफी मजेदार था. इस गाने को जो चीज खास बनाती है, वो यह है कि मैंने इसे बर्थडे पर शूट किया था.’
Tags: Tamannaah Bhatia, Tamannah Bhatia
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 16:22 IST