‘इनको दिखाना बंद करो, फिर औकात पता चल जाएगी’, हिंदुस्तानी भाऊ का जया बच्चन पर तीखा हमला, पैपराजी का किया सपोर्ट

Last Updated:December 24, 2025, 11:02 IST
हिंदुस्तानी भाऊ ने एक इवेंट के दौरान हिंदुस्तानी भाऊ ने जया बच्चन के पैपराजी को लेकर दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला हैं. उन्होंने जया के ‘गंदे कपड़े’ वाले कमेंट को अपमानजनक बताते हुए पैपराजी का खुलकर समर्थन किया. भाऊ ने कहा कि जिन लोगों से इज्जत न मिले, उनके पीछे भागने की जरूरत नहीं है और पैपराजी की मेहनत की वजह से ही कई सितारे चर्चा में रहते हैं.
ख़बरें फटाफट
हिंदुस्तानी भाऊ का वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. हिंदुस्तानी भाऊ ने बॉलीवुड और सोशल मीडिया में एक बार फिर हलचल मचा दी है. हाल ही में उन्होंने जया बच्चन के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें जया बच्चन पैपराजी कल्चर और उनके कपड़ों पर कॉमेंट किया था. बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट और यूट्यूबर के रूप में मशहूर विकास जयराम फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ अब इस मामले पर खुलकर सामने आए हैं. मुंबई में एक इवेंट में भाऊ ने जया बच्चन के ‘गंदे पैंट’ वाले कमेंट पर तीखी प्रतिक्रिया दी और पैपराजी के समर्थन में कड़ा बयान दिया. जो अब वायरल हो रहा है.
दरअसल, जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पपाराजी के पहनावे को लेकर टिप्पणी करती नजर आई थीं. उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पैप्स ‘ड्रेनपाइप-टाइट, गंदे पैंट’ पहनकर आते हैं, जिसे कई लोगों ने अपमानजनक बताया. इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदुस्तानी भाऊ ने जया बच्चन को आड़े हाथों लिया.
‘जया बच्चन खुद 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं’
भाऊ ने गुस्से में कहा,’क्या नाम है उसका? अमिताभ बच्चन की वाइफ? जया प्रदा? जया बच्चन… वो खुद चोर बाजार से 150 रुपये की साड़ी पहनती हैं और इन लोगों को गरीब बोलती हैं कि कैसे गंदे कपड़े पहनकर आते हैं.’ इस दौरान भाऊ ने गलती से जया बच्चन को जया प्रदा भी कह दिया, जिस पर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.
ऐसे लोगों के पीछे जाना ही क्यों?
यहीं नहीं, भाऊ ने पैपराजी को सीधे संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के पीछे जाना ही क्यों, जो इज्जत नहीं करते. उन्होंने कहा, ‘इनको इनकी औकात तब पता चलेगी जब आप इनको दिखाना बंद करोगे. आप लोगों की वजह से ही ये लोग दिखते हैं, वरना इनको कोई कुत्ता भी नहीं जानता.’ उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram



